भारतीय कुर्मी महासभा के नेतृत्व मे कराया गया 84 वा श्रद्धांजलि कार्यक्रम
विश्वनाथ प्रतापसिंह, प्रयागराज।18 मई 2025 को फाफामऊ विधानसभा के बराई हरख ग्राम सभा के बहुत ही सम्मानित निवासी राजेश कुमार मौर्य एवं अजय कुमार मौर्य की माता जी के निधन के तदुपरांत भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सभी की गरिमा मई उपस्थित रही।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दूधनाथ पटेल एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट शांति प्रकाश पटेल एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर शिव मूर्ति यादव एवं पूर्व समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या एवं गंगा पार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव सपा नेता आदिल हमजा वी सपा प्रवक्ता संगम लाल मौर्य एवं अजय कुमार मौर्य एवं प्रमोद कुमार मौर्य आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य धार देने वाले भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने कहा कि मृत्यु भोज का भजन पशुपत भोजन होता है जिससे गिद्ध भोज कहा जाता है ऐसी सैकड़ों साल से चली आई बड़ी गली परंपराओं को जितनी जल्दी हो सके समाप्त किया जाए एवं उसे बचत पैसे से आने वाले पीढ़ी को बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा।और भारतीय कुर्मी महासभा लगातार गलत परंपराओं का विरोध करते हुए जिले में आज 84 वां मृत्यु भोज का बहिष्कार करते हुए पूरे प्रदेश में लगभग 550 मृत्यु भोज का बहिष्कार कराया है।
आज के कार्यक्रम में अजय कुमार मौर्य एवं राजेश कुमार मौर्य को सभी ने इस साहसिक कदम के लिए सभी ने बहुत ही प्रशंसा किया क्योंकि राजेश कुमार मौर्य एवं अजय कुमार मौर्य ने पचासों जरूरतमंद विधवा महिलाओं को एक- एक साड़ी एवं 51-51 रुपए एवं कुछ संभ्रांत बुजुर्गों को एक-एक गमछा एवं 21-21 रुपए व सैकड़ो छोटे-छोटे बच्चों को एक डिक्शनरी एवं पेन भेंट कर सभी को सम्मानित करने का काम किया है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ननकू राम मौर्य, मोतीलाल मौर्य ,द्वारका प्रसाद मौर्य, राम लखन मौर्य, श्याम लाल मौर्य, महारानी दीन मौर्य, राम आधार मौर्य, प्रमोद मौर्या , राजेश मौर्य , शंभू नाथ मौर्य ,अजय कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, प्रमिला मौर्य, नीलम मौर्य,डॉ सज्जन पटेल, बजरंग पटेल, यादव ,संदीप यादव, विनोद यादव, सुरेश कुशवाहा, मुकेश कुमार मौर्य ,राम सुख मौर्य, जगदीश पटेल, संगम लाल मौर्य, रामसुख मौर्य जगदीश पटेल, सुशील कुमार मौर्य ,राहुल कुमार पटेल ,नवीन कुमार ,जय सिंह पटेल आदि हजारों लोग सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन करते हुए भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल ने कहा कि समाज में भारतीय कुर्मी महासभा विगत कई वर्षों से तमाम गलत परंपराओं का बहिष्कार करते हुए ज्यादा से ज्यादा घर के जरूरी कार्य एवं शिक्षा की ओर अग्रसर करने की लिए बल दिया।
May 19 2025, 16:38