मल्टी मॉडल हब के उद्घाटन के बाद बदली-बदली दिखी पटना जंक्शन और आसपास की यातायात व्यवस्था
डेस्क : राजधानी पटना में मल्टी मॉडल हब के उद्घाटन के दूसरे दिन रविवार को पटना जंक्शन इलाके में नए ट्रैफिक प्लान के तहत यातायात का संचालन किया गया। पहले दिन पटना जंक्शन और आसपास की यातायात व्यवस्था बदली-बदली दिखी। वाहन चालकों को जाम से राहत मिली। नई व्यवस्था लागू करने के लिए रविवार को तीन एएसपी, डीएसपी व 32 पुलिस कर्मी लगाए गए थे। वहीं, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। वही आज सोमवार को यहां सुचारू यातायात संचालन कराना चुनौती रहेगी।
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सोमवार को पटना जंक्शन इलाके में वहां प्रतिनियुक्त यातायात कर्मी के अलावा 15 पदाधिकारी और 40 सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। मल्टी मॉडल हब के अलावा इसके समीप स्थित बुद्धा स्मृति पार्किंग और टाटा पार्किंग में यात्री वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। अलग-अलग दिशा से आने वाले यात्री वाहनों को अलग-अलग पार्किंग में खड़ा करने और उसके संचालन की अनुमति है।
पहले दिन व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस मुस्तैदे दिखी। यातायात के संचालन के लिए यातायात कर्मियों के अलावा पुलिस लाइन से पांच पदाधिकारी और 25 सिपाही की इलाके में तैनाती की गई थी। ट्रैफिक एएसपी, डीएसपी से लेकर एसपी तक इसकी निगरानी कर रहे थे। लाउडस्पीकर द्वारा चालकों को निर्देश दिए जा रहे थे। इस दौरान रोड संकरा होने से गौरिया टोली से पटना जंक्शन आने वाले रास्ते पर बनाए गए यू टर्न के पास और जीपीओ गोलंबर पर वाहनों की लाइन दिखी।
नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के पहले दिन ऊहापोह की स्थिति बनी रही। जानकारी नहीं होने से मल्टी मॉडल हब में कम संख्या में यात्री पहुंच रहे थे। लिहाजा ऑटो चालकों ने मल्टी मॉडल हब के निकास द्वार पर आकर यात्रियों को बिठाया। वहीं, सरकारी बस चालक पार्किंग से निकलने के बाद रास्ते में यात्रियों को बिठाते दिखे। दूसरी तरफ चालकों को पार्किंग में ही यात्रियों को उतारने और बिठाने के निर्देश हैं।
9 hours ago