मौसम का हाल : आज से राजधानी पटना समेत कई जिलों बदलेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत इन जिलों में बज्रपात का अलर्ट
डेस्क : बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। सूरज भगवान के तल्ख तेवर ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। तेज धूप और उमश भरी गर्मी से इंसान तो इंसान पशु-पक्षी तक बेहाल है। इसी बीच आज सोमवार से राधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही बादल छाए हुए है और ठंडी हवा चल रही है। जिससे गर्मी से राहत मिली है। पटना में सोमवार से 22 मई तक ठनका और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश और ठनका गिर सकता है। वहीं, बिहार के 24 जिलों में एक-दो स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। वहीं, 17 जिलों में ठनका गिरने और आंधी की चेतावनी है। इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ ही अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट का पूर्वानुमान है।
बीते रविवार को सुबह से आंशिक तौर पर बादल छाये रहे। लेकिन दोपहर बाद धूप निकली। इसी बीच एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। इधर सोमवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है।
May 19 2025, 10:14