बिहार मे बेखौफ अपराधियो का तांडव, घर मे घुसकर युवक को गोलियों से भूना
डेस्क : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा। अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में युवक की हत्या की गई है। घर से कुछ दूरी पर ही युवक की हत्या की गई है। युवक को अपराधियों ने तीन गोली मारी है।
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मुहल्ला का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है। पुलिस की मानें को मृतक का बड़ा भाई हत्या का आरोपी है। वहीं जिन आरोपियों ने युवक को मारे हैं उनके पक्ष में किसी के हत्या का आरोप मृतक के भाई पर है।
माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने आरोपी के भाई को मौत के घाट उतार दिया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, DIU की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मृतक की माँ अवैध शराब का कारोबार करती थी जिसके कारण उसके बेटे की हत्या कर दी गई। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी वार्ड 23 निवासी सुदामा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार है। बिरजू पेशे से मजदूर था। इधर घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सुदामा प्रसाद ने बताया कि उनके इलाके में देशी एवं विदेशी शराब का जमकर कारोबार होता रहा है। जिसका विरोध उनके बड़ा बेटा वीर बराबर करता था। इसी बात को लेकर बदमाशों के द्वारा पांच महीने पूर्व वीर को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। बराबर जान मारने के फिराक में रहते थे ।
आज पत्नी ने नाश्ते के दुकान से नाश्ता मंगवाकर बिरजू को खिलाया था। इसके बाद वह बड़ के पेड़ के पास बैठा हुआ था। तभी एक बाइक पर तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके कुछ देर खड़ा रहने के बाद बिरजू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बिरजू किसी तरह अपनी जान बचाकर एक घर में घुस गया था लेकिन पीछा कर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
सुदामा राम ने बताया कि मेरे बड़े बेटे को मारने के लिए अपराधी आए थे लेकिन उसके नहीं मिलने के बाद उसने छोटे बेटे को निशाना बनाया है। वारदात के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
May 18 2025, 18:23