एनएमसीएच में 100 बेड वाले फैब्रिकेटेड मेडिसिन वार्ड का हुआ उद्घाटन, मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने किया यह एलान
डेस्क : राजधानी पटना स्थित प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पातल एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में 750 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया। इस मौके पर मेयर सीता साहू, राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा, एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद, पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद कानोडिया,लल्लू शर्मा, नवीन सिन्हा मौजूद थे।
इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। अस्पतालों में दवा आपूर्ति से लेकर चिकित्सकों की अब कोई कमी नहीं है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि 100 बेड वाला मेडिसिन वार्ड ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान में जनरल मेडिसिन विभाग में बेडों की संख्या 128 है। अब अतिरिक्त 100 के साथ कुल मिलाकर बेडों की संख्या 228 हो जाएगी। भविष्य में यहां 400 और बेड जोड़े जाने की योजना है। वर्तमान में एनएमसीएच में कुल 1189 बेड हो चुके हैं, जो पहले मात्र 650 थे।
उन्होंने कहा कि बिहार लगातार दवा आपूर्ति के मानकों पर आठ महीनों से नंबर वन है। एनएमसीएच में भी अब 496 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 28.34 करोड़ रुपये की लागत से टीवीडीसी का निर्माण कराया जा रहा है जो 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नंद किशोर यादव के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पटना साहिब क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है।
गौरतलब है कि अस्पताल की सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। हर बेड पर अब ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था और दवा की उपलब्धता है। वहीं भोजन एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपकर सेवा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार लाया गया है।
May 18 2025, 12:37