जहानाबाद के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया में लहराया परचम, सलोनी को स्वर्ण और उज्ज्वल को कांस्य पदक
जहानाबाद, बिहार: खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जिले की होनहार खिलाड़ी सलोनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जहां सबको गर्व से भर दिया, वहीं उज्ज्वल कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर सफलता की एक नई मिसाल कायम की।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी (डीएम) अलंकृता पांडेय ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने दोनों खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा, "सलोनी और उज्ज्वल जैसे खिलाड़ी जिले की प्रतिभा और क्षमता का प्रतीक हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।"
समारोह में खेल विभाग के अधिकारी, कोच, स्कूल प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विजेता खिलाड़ियों के परिजनों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। उज्ज्वल की माता ने कहा, "बेटे ने मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है, उससे पूरे परिवार को गर्व है।" वहीं सलोनी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने दिन-रात मेहनत कर यह स्वर्ण पदक जीता है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद सलोनी और उज्ज्वल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और स्कूल को दिया। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम और ऊँचा करेंगे।
यह सफलता न केवल जहानाबाद के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि छोटे शहरों से भी अगर सही मार्गदर्शन और अवसर मिलें, तो विश्व स्तरीय खिलाड़ी निकल सकते हैं।

जहानाबाद, बिहार: खेलो इंडिया प्रतियोगिता में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जिले की होनहार खिलाड़ी सलोनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जहां सबको गर्व से भर दिया, वहीं उज्ज्वल कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर सफलता की एक नई मिसाल कायम की।
20 कंपनियाँ, 1500+ पद, 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
जहानाबाद प्रज्ञा भारती स्कूल, शास्त्री नगर, जहानाबाद के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा के सभी छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की।
जहानाबाद GNM ट्रेनिंग संस्थान, जहानाबाद में सिविल सर्जन महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर AES (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) एवं JE (जापानी इंसेफेलाइटिस) पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
जहानाबाद। बिहार के पाँच जिलों में 4 मई से शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में देशभर के युवा खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 9 मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में अंडर-18 बालिका वर्ग का रग्बी फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
May 17 2025, 06:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k