राजगढ़ के तीन गांव में फैला डायरिया एक दर्जन मरीज भर्ती एक रेफर
![]()
राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत तीन गांव में दूषित भोजन करने के कारण एक दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित होकर राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होकर इलाज कर रहे थे इसमें से 6 लोगों को इलाज के बाद घर जाने के लिए छोड़ दिया गया एक बालिका की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
राजगढ़ क्षेत्र के भीटी नदिहार दरवान धंनसिरिया गांव में दूषित भोजन करने के कारण राजगढ़ गांव निवासी जीरा देवी पत्नी जगदीश 50 वर्ष पियारी देवी पत्नी बच्चू यादव 35 वर्ष निवासी रैकरी भीटी गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी अमीर चंद 35 वर्ष वंदना 19 वर्ष पुत्री श्री प्रकाश दरवान गांव निवासी सभ्यता सिंह 40 वर्ष नदिहार गांव निवासी आरती 16 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार धंनसिरिया गांव निवासी संदीप पुत्र प्रदीप 6 वर्ष के अलावा रामचंद्र 45 वर्ष सुमित्रा देवी 40 वर्ष मल्टी 36 वर्ष ग्राम बैडाण थाना कर्मा सोनभद्र बृहस्पतिवार को उल्टी-दस्त पेट दर्द की शिकायत होने पर सभी लोग राजगढ़ अस्पताल में भर्ती हुए डॉक्टर ने सभी का इलाज करना शुरू किया जिसमें से वंदना रामचंद्र संदीप आरती सभ्यता का इलाज जारी है आरती की स्थिति ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
May 16 2025, 19:14