प्लाटिंग के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने वाले आठ धोखेबाजों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी जय प्रकाश तिवारी ने भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय का झांसा देकर धोखाधड़ी से करीब 55 लाख रुपए लेने वाले आठ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में जय प्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय में रूपया लगाने हेतु बहला फुसलाकर फर्जीवाड़ा करते हुए विपक्षियों ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। आरोप लगाया कि अमित सिंह उर्फ लव,उषा सिंह पत्नी जितेन्द्र सिंह, मनीषा जायसवाल पत्नी अमित सिंह निवासी बिलरा पटेहरा व राहुल पांडेय,नायब शिव,सूरज विश्वास,निधि ठाकुर, नंदिनी जायसवाल पता अज्ञात ने भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय का झांसा देकर बार- बार आनलाइन व नगद के रूप में लाखों रुपए ले लिया और व्यवसाय में एक भी रूपए का लाभ नही दिया।विपक्षीगण ने आपराधिक षडयंत्र रचकर छल-कपट करते हुए मुझसे व मेरे मित्रों से लगभग पचपन लाख रुपए हड़प लिया।विपक्षीगण शातिर गैंग के मुखिया हैं। पड़ोसी गांव के होने के नाते उनके झांसे में आ गया। विपक्षियों को दिया गया रुपया मांगने गया तो गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
May 16 2025, 19:02