महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन सुरेन्द्र नगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में हुआ
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज ।इस आयोजन को राजा बलवंत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया मुख्य अतिथि विजय सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत अलीगढ़ ने कहा आज हमारी पीढ़ी को अपने पूर्वज महाराणा प्रताप से सीख लेनी चाहिए। हमारे इतिहास को पढ़ना चाहिए तथा क्षत्रिय समाज के लोगों को आपस में लड़ना झगड़ना नहीं चाहिए आपस में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ।हवन यज्ञ कार्य का आयोजन किया गया। इस आयोजन को आर्य प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय भजन उपदेशक भूपेंद्र सिंह आर्य व लेखराज शर्मा ने मित्रों के सहयोग से महायज्ञ को पूर्ण कराया। कार्यक्रम में लोधा के प्रमुख हरेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा हमें ऐसे लोगों का नाम लेना बंद करना चाहिए जो क्षत्रिय समाज के प्रति जहर उगलते हैं। नशा क्षत्रिय समाज के लिए नासुर है युवाओं को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए ।
पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि मैं हरेंद्र सिंह की बात से पूर्णतः सहमत हूं समाजसेवी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हमें समाज के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए एक कोष का सृजन करना चाहिए समाजसेवी लोकेश कुमार सिंह चगेरी ने अपने पिता स्वर्गीय नियमपाल सिंह की स्मृति में पांच मेधावी भी छात्रों को ₹5000 तथा अब एक एमबीबीएस की छात्रा को ₹21000 देकर सम्मानित किया मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रक्षपाल सिंह ने कहा गरीब सवर्ण लोगों को जो आरक्षण मिला है उसका पूरा लाभ हमें उठाना चाहिए जो सर्टिफिकेट जिसकी 1 वर्ष की वैधता है उसकी व्यवस्था कम से कम 5 वर्ष होनी चाहिए ।
ठाकुर श्यौराज सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा आज क्षत्रिय समाज कई समूह में बैठा हुआ है सब अपना-अपना प्रदर्शन कर रहे हैं यह सही नहीं है हम सबको सामूहिक रूप से समाज संगठित होकर कार्य करना चाहिए क्षत्रिय महासभा अतरौली के अध्यक्ष जय सिंह पुंधीर ने कहा समाज के विकास के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का होना बहुत आवश्यक है आज की समारोह के अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने कहा की महाराणा प्रताप सर्व समाज के लिए कार्य किया उन्होंने अपनी मातृभूमि के प्रति अपनी और रास्ता दिखाया उन्होंने पूरे दिन जीवन पर्यंत समाज के लिए अपना प्राणों का बलिदान दिया महाराणा प्रताप राणा उदय सिंह बप्पा रावल शिवाजी महाराज को सम्मिलित किया जाना चाहिए आगे आने वाले समय में अगली पीढ़ी उनके आदर्शों को समझ सकें।राजा बलवंत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर नरसिंह पाल सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया सचिव छोटे सिंह ने उनका सहयोग किया इस कार्यक्रम में सतवीर सिंह, पप्पू सिंह ,ठाकुर महेश पाल सिंह ,डॉ राजेश सिंह ,रामराज पाल सिंह,रामराज पाल सिंह ,राजेंद्र सिंह ,रईस पाल सिंह ,एडवोकेट रहीशपाल सिंह,राजशेखर सेंगर, रजनीश राघव, पारस चौहान, राहुल जादौन, प्रज्वल सोलंकी , रंजीत तोमर, रवेंद्र पाल सिंह, राजू ठाकुर , देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह ,दुर्गेश सोलंकी ,नेम सिंह सोलंकी , राकेश ठाकुर पार्षद ,अनिल सेंगर, ममता सिंह, कुसुम सेंगर, नीतू पुंढीर,ब्रजेश्वरी सिंह, पूजा सेंगर, पूनम चौहान,गरिमा राघव, लता राघव, मिनी सिंह, रजनी, भारती ,प्रेरणा राघव, सृष्टि सेंगर, मोना सिंह, प्रद्युम्न सेंगर, धर्मेंद्र तोमर,संदीप राघव,भूपेंद्र सिंह बोल ,राजेश बोल ,प्रताप सिंह, वीरेश ठाकुर ,नीरज प्रधान जी ,योगेश कुमार सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे।
May 16 2025, 18:22