राजद विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 17 दुकानों को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त
डेस्क : दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में जिला प्रशासन ने गुरुवार को 17 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यहां 77 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण था। यह कार्रवाई डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर की गई।
![]()
दानापुर-खगौल रोड स्थित रिहायशी इलाके में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की बात सामने आई थी। अतिक्रमण के खिलाफ दानापुर अंचल में सीओ के यहां अतिक्रमणवाद चलाया गया। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था, उनको नोटिस जारी किया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकारी भूमि पर एक दबंग विधायक और उनके परिजनों ने अवैध निर्माण कर रखा है।
डीएम के निर्देश पर दानापुर के अंचलाधिकारी, खगौल थाना प्रभारी और दानापुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मौके पर पहुंच पहले 17 दुकानों को तोड़ा। इसके बाद शेष जमीन को भी खाली करा दिया। यह कार्रवाई दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी है कि दानापुर क्षेत्र में कई जगहों पर एक दबंग विधायक की सरपरस्ती में सरकारी भूमि पर मकान और दुकान बनाई गई है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सभी मामले की छानबीन कर रही हैं। इधर अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई की दानापुर क्षेत्र में दिनभर चर्चा होती रही।
May 16 2025, 16:46