राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव : प्रशिक्षु दारोगा की बहन को चाकू से गोद और मुंह में गैस का पाइप डालकर निर्मम हत्या
डेस्क : राजधानी पटना से एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां प्रशिक्षु दारोगा की बहन और सीजीएल परीक्षा पास कर चुकी युवती संजना सिंह (27) की निर्ममता से हत्या कर दी गई। घटना एसके पुरी थाने के आनंदपुरी इलाके में हुई। गुरुवार रात 10 बजे वारदात का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया। संजना मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी।
मृतका के भाई सौरभ ने बताया कि उसकी बहन पर पहले चाकू से कई वार किए गए। इसके बाद किचेन में रखे गैस सिलेंडर को कमरे में लाकर उसका पाइप को संजना के मुंह में डालकर आग लगा दी गई। उसका जला शव उसके बिस्तर पर पड़ा था। कमरे में गैस सिलेंडर का पाइप खुला था। पलंग व अन्य सामान भी जले मिले। आस-पड़ोस वालों को भी कमरे में आग की भनक नहीं लगी। युवती के बिस्तर पर खून के निशान भी मिले हैं। पुलिस जब संजना के कमरे में गई तो दरवाजा खुला था और लाइट बुझी हुई थी। पिछले छह माह से संजना यहां अकेले रहती थी। पूर्व में वह एक निजी कंपनी में काम करती थी। हाल ही में उसने सीजीएल की परीक्षा पास की थी।
संजना के भाई सौरभ ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे उसकी बहन ने मां से बात की थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आ रहा था। घरवालों को लगा उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा। इसी बीच शाम में मकान मालिक ने घटना की जानकारी दी।
एसके पुरी थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर इस घटना की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मकान मालिक ने जब काफी देर तक संजना के कमरे की लाइट बंद देखी तो उन्होंने दाई से वहां जाने को कहा। दाई जब कमरे में गई तो उसने संजना को बिस्तर पर पड़ा देखा। इसके बाद उसने मकान मालिक को खबर दी। इसके बाद बात पुलिस तक पहुंची।
एसके पुरी पुलिस ने मौका ए वारदात पर एफएसएल की टीम को बुलवाया। इसके बाद एफएसएल की टीम ने जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये। एफएसएल जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भी काफी कुछ स्पष्ट होगा। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि आखिरी बार संजना की मुलाकात किससे हुई थी। वह कितने दिनों से कमरे से नहीं निकली थी इसका पता भी पुलिस लगा रही है।
May 16 2025, 13:40