इंस्पेक्टर कोरांव के कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील में किया हंगामा
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।बुधवार को तहसील कोराव में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी आकांशा सिंह और तहसीलदार विनय बरनवाल से मुलाकात करते हुए इंस्पेक्टर कोराव के प्रति जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए हंगामा किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे।बता दे कि बीते चार अप्रैल को रत्यौरा करपिया निवासी अधिवक्ता रजनीश कुमार मिश्र के सेहन दरवाजे से अनाज की बोरिया दिन दहाड़े अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने 7 अप्रैल को उस समय थाना प्रभारी रहे नितेंद्र शुक्ल से तहरीर देकर की थी उस पर उहोंने हल्का एसआई दीपक राजपूत से जांच कराई थी उसी बीच थाना प्रभारी बदल गए नवागंतुक थाना प्रभारी राकेश कुमार वर्मा बार एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पत्रक और उपजिलाधिकारी द्वारा 6 मई को सहायक पुलिस आयुक्त मेजा को पत्रक जारी कर पीड़ित अधिवक्ता का मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया था परन्तु थाना प्रभारी द्वारा हिला हवाली और मुकदमा न लिखने के कारण नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोशिएशन के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह और मंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल के नेतृत में बुधवार को लाम बंद होकर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार से मिलते हुए इंस्पेक्टर कोराव के प्रति जमकर हंगामा किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे।
आगे प्रशासन को चेताया कि यदि पीड़ित अधिवक्ता रजनीश कुमार मिश्र का एफआईआर शीघ्र से शीघ्र दर्ज नहीं होता तो हम लोग आगे की रणनीति बनाकर प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगे इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र ऊर्फ बाबा, कांत मिश्रा, ललन कुमार तिवारी, योगेन्द्र नाथ द्विवेदी, सुनील कुमार पाण्डेय, रवि प्रकाश तिवारी, उमाशंकर शुक्ला,शशिकांत पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, धीरेन्द्र शुक्ला, सर्वेश पाण्डेय, अखिल द्विवेदी, विवेक गौतम,विजय बहादुर सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
May 15 2025, 15:14