जसमेहर कौर ने दसवीं मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिख समाज को गौरवान्वित किया -सरदार पतविंदर सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज सिख समाज की बेटी जसमेहर कौर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित कर दिया।
सिख प्रतिनिधिमंडल ए डी ए नैनी मे बेटी जसमेहर कौर के निवास पर पहुंचकर अंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है तो यह वाकई देश व समाज के लिए गर्व की बात है यह उभरते भारत का सशक्त प्रतिबिंब है जहां युवा महिलाओं की आकांक्षाएं उपलब्धियो में तब्दील हो रही है इस बेटी ने नजीर पेश की है कि यदि प्रतिबद्धता और समर्पण हो, तो इम्तिहान में सफलता मुश्किल चीज नहीं है।
तरनजीत कौर ने कहा कि जिन विद्यार्थी को कम प्रतिशत मिले हैं या उत्तीर्ण न हो सके उन्हें यह समझाने का दायित्व अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों का भी है कि गिरकर ही उठना ही तो जिंदगी है।
सिख प्रतिनिधि मंडल में ज्ञानी जसपाल सिंह,जगजीत सिंह,सुरजीत सिंह,वरियाम सिंह,कुलदीप सिंह,
परमिंदर सिंह बंटी,तरनजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
May 15 2025, 15:13