मलीपुर में पीडब्ल्यूडी से बनाई गई सड़क की नवीनीकरण रह गया आधा अधूरा ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।तहसील क्षेत्र के मलीपुर मे लगभग पांच किलोमीटर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बीस साल पहले विधायक राजबली जैसल के कार्यकाल में बनवाई गई थी। और पांच वर्ष पहले दो किलोमीटर तक की चक्ती लगा कर चले गए लेकिन अभी तक सड़क का नवीनीकरण नही हो सका सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है गांव के ही जवाहर लाल सिंह जय सिंह नेताजी और प्रदीप सिंह ने कहा कि बुधवार को पीडब्ल्यूडी ठेकेदार हमारे गांव में आए और 2 किलोमीटर सड़क को नाप कर चले गए और जब हम लोगों ने पूछा की इतना ही क्यों उन्होंने बताया 2 किलोमीटर ही पास हुई है ।
जहा एक तरफ योगी सरकार हर गांव गांव सड़को का जाल बिछाया जा रहा है और जो सड़क बनी है उन सड़को का मरम्मतिकरण कराया जाय हर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को सरकार द्वारा कहा गया है लेकिन अभी तक मलीपुर गांव मे कोराव के विधायक राजमणि कोल की निगाह यहां तक नहीं पडी अब देखना है कि मलीपुर गांव की बची सड़के गड्ढा मुक्त होती है या ऐसे ही ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का ध्यान उत्कृष्ट करते हुए अधूरी सड़क का नवीनीकरण जल्द से जल्द कराया जाए।
विधायक राजमणि कोल का कहना है कि जितनी भी सड़के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई है उन सड़को का नवीनीकरण किया जा रहा है अगर मलीपुर में कुछ सड़क का नवीनीकरण नही हुआ है उन सभी सड़को का नवीनीकरण जल्द करा दिया जाएगा।
May 15 2025, 15:05