योगीराज के आठ साल में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त : अशोक सिंह पटेल
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।में आए दिन परीक्षाएं धांधली को लेकर अपने आप को ठगा महसूस करने लगे मेधावी छात्र शंकरगढ़(प्रयागराज)पिछली सरकारों ने प्रदेश में सामाजिक समरसता, महिला सुरक्षा, रोजगार, पिछड़ों - दलितों, अल्पसंख्यकों के विकास का जो ताना - बाना बुना था । उसे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बीते आठ साल में छिन्न - भिन्न कर दिया है । हत्या, अपहरण, महिला हिंसा, दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति, किसानों, युवाओं के साथ छल और महंगाई से आज प्रदेश की जनता त्रस्त है । यह बातें प्रयागराज यमुनापार कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अनुपयोगी सरकार के निजीकरण के प्रयासों का नतीजा है की न सिर्फ शिक्षा महंगी हुई है बल्कि रोजगार के अवसर कम हुए हैं । उन्होंने कहा कि सस्ती शिक्षा और रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार में निजीकरण कर न सिर्फ शिक्षा को महंगा कर दिया बल्कि नौकरी और बेरोजगार पर भी गंभीर संकट खड़ा हो गया ।
प्रतियोगी परीक्षाओं में आए दिन धांधली की चलते परीक्षाएं निरस्त हो रही है जिससे मेघावी छात्रों खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी के बीच लड़ा जाएगा, इसमें युवाओं और छात्रों की भूमिका अहम होगी । यमुनापार कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सिंह पटेल ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है । पूरे देश में उत्तर प्रदेश साइबर अपराध के मामले में नंबर एक पर है।
डॉक्टर ,आईएएस ,आईपीएस समेत समाज का कोई वर्ग साइबर अपराध से नहीं बच रहा है । इन गंभीर हालत में भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है । सरकारी अस्पतालों में इलाज का सर्वथा अभाव है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में एम्स तो है मगर वहां के मरीज भी प्रयागराज ,लखनऊ इलाज करने आ रहे हैं । इससे पता चलता है कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था किस हद तक बदतर हो चुकी है । प्रयागराज कौशांबी और मिर्जापुर समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को ढहाने पर ऐतराज जताते अशोक सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया से गरीब मजलूम प्रभावित हो रहे हैं । जो विकास प्रदेश को विनाश की तरफ ले जाए उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता ।
मगर कुछ लोगों के हाथ में विनाश की रेखा ही छपी है । अशोक सिंह ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस छात्र सभा के कार्यकर्ता गांव - गांव बूथ का दौरा करेंगे और उन्हें सरकार विरोधी कार्यकलापों के अलावा कांग्रेस की ताकत से रूबरू कराएंगे ।
May 11 2025, 19:53