वृद्ध माताओं जनों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान-शनि केसरी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज। आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी प्रयागराज में आज सावित्री सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा सभी वृद्ध माताओ का पुष्पवर्षा से हार्दिक अभिनंदन,वंदन,स्वागत सहित चरण पादुका का बड़े प्रेम,श्रद्धा,सत्कार से "पाव पूजन" कर माथे पर स्पर्श कर आशीर्वाद लेते फलाहार आदि वितरित किया। अध्यक्ष शनि केसरी ने कहा कि माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती।उम्र भले ही कितनी भी हो जाए,सुकून तो माँ की गोद में ही आता है।धन्य है मां। सुप्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इस दुनिया में सबसे आसान और अनमोल शब्द है माँ| माँ दुनिया का एक मात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की जरुरत नही,क्योंकि यह शब्द नही एहसास है| माँ प्रेम,त्याग और सेवा की मूरत है|
सचिव पवन देव ने सभी वृद्ध माताओ का आशीर्वाद लेते हुए कहां की आप सब हमारे माता तुल्य हैं आपकी सेवा हमारा सौभाग्य माँ के अमूल्य योगदान से ही समाज को संस्कार, विचार और जीवन का वास्तविक मार्गदर्शन प्राप्त होता है। वे स्नेह, त्याग और प्रेरणा की जीवंत प्रतिमा हैं।वृद्ध माताओ की सेवा-सत्कार मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में कावेरी मुखर्जी टीचर,गोपाल जी केसरवानी,विजेता सचदेवा,हरमनजी सिंह दलजीत कौर रही।
आधारशिला के गोस्वामी शशांक भारती ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सेवा कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर विमल गिरी,रवि सिंह,सुधीर,अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सेवादार संस्थान के उपस्थित रहेl
May 11 2025, 19:50