व्यवस्था चौपट गावाें के मुख्य रास्ते पर लग रहे कचरे के ढेर
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। यमुनानगर के शंकरगढ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा चकशिवचेर में गांव के सड़कों पर बिखरे कचरे और सफाई व्यवस्था का ऐसा पीड़ा भरा भारतीय किसान यूनियन औनू प्रयागराज मण्डल से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह ने देखा यह सवाल ग्राम सभा चकशिवचेर के उन सड़कों का है, जिनके घरों के सामने लगे कचरे के ढेर आधी सड़क को घेरे हुए हैं। स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाने वाले बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी,लेकिन ग्राम सभा चकशिवचेर की गलियों और मैदानों में कूड़ा भरा है। मंदिर,और स्कूलों के पास की सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं। ग्राम सभा चकशिवचेर में सड़क पर बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर लगे होने से आवागमन की व्यवस्था बिगड़ रही है।
ग्राम सभा चकशिवचेर में साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों के बीच बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है। जिसको लेकर लाेग पंचायत द्वारा साफ-सफाई नहीं कराने की शिकायत कर रहे हैं। ग्राम सभा चकशिवचेर के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा चकशिवचेर की सड़क सहित अन्य आम रास्तों पर ग्रामीणों के द्वारा गोबर और कचरा फेंका जाता है। जिससे इन रास्ताें से निकलने में लोगों को समस्या होती है। साफ- सुथरी सड़कों पर दिनभर कचरा पड़ा रहता है।कई सालों से कचरा नहीं उठने से गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। जिससे गांव में दुर्गंध फैलती रहती है। ग्राम सभा चकशिवचेर की मुख्य सड़क के दोनों ओर कचरा जमा होने से निकलने की भी जगह नहीं रहती। मुख्य मार्ग पर कचरा पड़ा रहने से मच्छर पनपते रहते हैं। जिससे ग्रामीणों को बीमारी की चपेट में आने का डर बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है ग्राम सभा चकशिवचेर की सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को ध्यान देना जरूरी है। जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।--एक ही रास्ता, इसके बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट-- ग्राम सभा चकशिवचेर मार्ग की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। जगह- जगह कचरा और सड़कों पर गंदे पानी का भराव हो गया है। इस रास्ते से चकशिवचेर,के लाेग निकलते हैं। यहां से वाहनों का आवागमन लगातार होता रहता है। इसी बीच सड़क के किनारे कचरे के ढेर लगे रहते हैं। इसके साथ ही ग्राम सभा चकशिवचेर की नालियों की भी समय पर सफाई नहीं की जाती है।-- पंचायत द्वारा नहीं कराई जाती सफाई-- पंचायत द्वारा ग्राम सभा चकशिवचेर में साफ- सफाई नहीं कराई जाती, जिससे कई सालों से कचरा सड़क पर पड़ा हुआ है। सफाई व्यवस्था के नाम खानापूर्ति कर दी जाती है। जबकि सफाई व्यवस्था की राशि पूरी निकाल ली जाती है।
लेकिन ग्राम सभा चकशिवचेर की स्थिति जस की तस बनी रहती है। इस ओर जनपद प्रयागराज के अधिकारी भी ग्राम सभा चकशिवचेर में सफाई व्यवस्था पर जोर नहीं दे रहे हैं। जिससे मनमर्जी का काम किया जाता है।--यह हैं इसके जिम्मेदार-- प्रयागराज जनपद के अफसर और कर्मचारी क्याें ग्राम सभा चकशिवचेर में कार्यरत कर्मचारियों को इस ओर ध्यान देकर सफाई व्यवस्था करानी चाहिए। जिससे ग्राम सभा चकशिवचेर भी स्वच्छ रहें। लेकिन कर्मचारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते।
May 11 2025, 19:41