भारत-पाक तनाव का हवाई और रेल यात्रा पर असर : पटना से अन्य शहरों के लिए टिकट आरक्षण में आई भारी कमी
डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष का सीधा असर हवाई और रेल यात्रा पर देखने को मिल रहा है। एहतियात के तौर पर पटना से चंडीगढ़, हिंडन और भुवनेश्वर की एक-एक उड़ान 15 मई तक रद्द रहेगी। इससे पहले भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति के बीच इन उड़ानों को दस मई के लिए रद्द कर दिया गया था। टिकट बुकिंग एप पर भी फिलहाल 15 तक इन विमानों में बुकिंग का विकल्प नहीं है।
बीते शनिवार को भी इन विमानों को रद्द रखा गया है। 15 मई तक रद्द विमानों में 6ई 6494 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर, 6ई 6485 चंडीगढ़ -पटना- भुवनेश्वर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 1591/ 1591 कोलकाता पटना हिंडन रद्द रही। यात्रियों को किराये का फुल रिफंड दिया जा रहा है। शनिवार को भी 1700 यात्रियों ने विभिन्न माध्यमों से हवाई टिकट रद्द दोपहर दो बजे तक 1500 यात्रियों ने ऑनलाइन माध्यमों से टिकट रद्द कराया था। इनमें अधिकतर कनेक्टिंग टिकट शामिल थीं। दुबई, अबुधाबी के लिए भी 13 यात्रियों ने टिकट रद्द कराई है।
वहीं पटना जंक्शन सहित दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर शनिवार को अनारक्षित टिकटों की संख्या में दस प्रतिशत की कमी आई है। यह कमी लंबी दूरी की यात्राओं में आई है। दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जम्मूतवी और अहमदाबाद के लिए 500 से अधिक आरक्षित टिकट रद्द कराए गए। बोरिंग रोड से सपरिवार जम्मूतवी की यात्रा टिकट कटा चुके एक व्यक्ति ने शनिवार को पाटलिपुत्र जंक्शन आकर टिकट रद्द करा लिया। वहीं ऑनलाइन माध्यमों से सबसे ज्यादा टिकट रद्द कराए गए। इधर पटना से जम्मू और चंडीगढ़ की ओर जरूरी यात्राओं को छोड़कर अन्य यात्राएं लोग टाल रहे हैं। हर दिन पटना जंक्शन पर चार पांच लोग ही इन शहरों के लिए टिकट कटवाने पहुंच रहे हैं । इधर दिल्ली से पटना जंक्शन की ओर आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी है।
माना जा रहा है कि चंडीगढ़ और जम्मू की ओर से यात्री पहले दिल्ली आ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली से पटना की ओर आने वाली ट्रेनों की बोगियों में भीड़ बढ़ी है।
May 11 2025, 19:05