मां के रूप में समाज की सेवा कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, लायंस क्लब की अनूठी पहल
![]()
हजारीबाग:- मदर्स डे से पहले एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के तहत लायंस क्लब हजारीबाग की स्थानीय इकाई ने शहर के प्रमुख चौराहों और व्यस्त ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहीं महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।यह आयोजन मातृत्व के व्यापक स्वरूप को सम्मान देने की दृष्टि से किया गया, जिसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया गया जो न सिर्फ अपने परिवार में मां की भूमिका निभा रही हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, सेवा और सुरक्षा की मिसाल भी पेश कर रही हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गुलदस्ते, मिठाइयाँ, शॉल देकर उनका सम्मान किया। शहर के चौक, प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट्स पर जाकर क्लब के सदस्य व्यक्तिगत रूप से इन कर्मठ महिलाओं से मिले और उनके योगदान को सराहा।क्लब अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा, “हम हर साल मदर्स डे पर अपने घर की मांओं को सम्मानित करते हैं, लेकिन इस बार हमने उन महिलाओं को धन्यवाद कहना चुना जो घर से बाहर भी मां जैसी जिम्मेदारी निभा रही हैं—कभी सुरक्षा की, कभी अनुशासन की, और कभी सहनशीलता की। यह आयोजन समाज में उनके बहुआयामी योगदान की एक छोटी सी सराहना है।
सम्मान पाकर कई महिला पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ट्रैफिक ड्यूटी को थकाऊ और उपेक्षित समझा जाता है, लेकिन इस सम्मान ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि समाज उनकी मेहनत को देख रहा है और सराह रहा है।एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल ने भावुक होते हुए कहा, “हम रोज़ ड्यूटी पर आते हैं, कभी धूप में, कभी बारिश में, कभी लोगों की नाराजगी झेलते हैं। पर आज जो प्यार और सम्मान मिला, वो हमारे लिए बेहद खास है। ये पल हमें लंबे समय तक याद रहेगा।
May 11 2025, 18:06