राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते अधिवक्ता को नहीं मिल रहा न्याय
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। करछना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरौली गांव का है जहां अधिवक्ता शशी नारायण द्विवेदी की भुमिधरी जमीन पर फर्जी तरीके के से राजस्व विभाग द्वारा पैमाईश करने का प्रयास किया जा रहा है अधिवक्ता का आरोप है की बरौली ग्राम सभा में रकवा संख्या 614 की भूमि पर निधि मिश्रा द्वारा 3 बीघा 4 विश्वा का बैनामा कराया गया जिसमें पैमाईश कराकर पत्थरगढ़ी कराई गई कुल भूमि पर निधि मिश्रा ने अपना कब्जा लिया हुआ है उसके बावजूद निधि मिश्रा द्वारा मेरी ज़मीन पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रही है।
अधिवक्ता ने बताया की इसके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ है जो योगी सरकार में प्रयागराज में पदाधिकारी है उनके संरक्षण में भूमाफियाओं को बल मिल रहा है अधिवक्ता शशी नारायण द्विवेदी ने बताया की मेरी जमीन पर पिछले पांच साल से अधिक समय से अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसमें मैंने न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लिया जिसके बाद रिपोर्ट मंगाई गई जो साफ तौर पर लिखा गया है की निधि मिश्रा के द्वारा बैनामे की भूमि पर कब्जा दखल व पत्थर गढ़ी हो चुकी है लेकिन निधि मिश्रा द्वारा करछना तहसील में फर्जी तरीके से अपील दायर कर मेरी ज़मीन पर कब्जा करने की नियत से आदेश करा लिया है मैने एस डीएम करछना को न्यायालय द्वारा मंगाई गई आख्या रिपोर्ट भी दिखाई जिसमें राजस्व निरीक्षक के द्वारा साफ तौर पर कहा गया है की निधि मिश्रा अपनी जमीन पर कब्जा है शशी नारायण द्विवेदी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है ।
अधिवक्ता का आरोप है की तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से उसकी पुस्तैनी जमीन पर मोटी रकम लेकर कब्जा कराने की कोशिश की जा रही है अधिवक्ता ने कहा मैंने एस डीएम करछना से कहा की निधि मिश्रा द्वारा बैनामे की जमीन की पैमाइश करा दी जाए तो इस बात पर कोई विचार नही किया जा रहा बल्कि मुझे ही परेशान किया जा रहा है जबकि निधि मिश्रा बैनामे से अधिक भूमि पर अपना कब्जा जमा रखा है उसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है जिसमें तहसील प्रशासन पुरी तरह से विपक्षी की मददगार बनी हुई है।
May 11 2025, 18:06