/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते अधिवक्ता को नहीं मिल रहा न्याय Prayagraj
राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते अधिवक्ता को नहीं मिल रहा न्याय

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। करछना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरौली गांव का है जहां अधिवक्ता शशी नारायण द्विवेदी की भुमिधरी जमीन पर फर्जी तरीके के से राजस्व विभाग द्वारा पैमाईश करने का प्रयास किया जा रहा है अधिवक्ता का आरोप है की बरौली ग्राम सभा में रकवा संख्या 614 की भूमि पर निधि मिश्रा द्वारा 3 बीघा 4 विश्वा का बैनामा कराया गया जिसमें पैमाईश कराकर पत्थरगढ़ी कराई गई कुल भूमि पर निधि मिश्रा ने अपना कब्जा लिया हुआ है उसके बावजूद निधि मिश्रा द्वारा मेरी ज़मीन पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रही है।

अधिवक्ता ने बताया की इसके पीछे कई बड़े लोगों का हाथ है जो योगी सरकार में प्रयागराज में पदाधिकारी है उनके संरक्षण में भूमाफियाओं को बल मिल रहा है अधिवक्ता शशी नारायण द्विवेदी ने बताया की मेरी जमीन पर पिछले पांच साल से अधिक समय से अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसमें मैंने न्यायालय में याचिका दायर कर रखी है न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लिया जिसके बाद रिपोर्ट मंगाई गई जो साफ तौर पर लिखा गया है की निधि मिश्रा के द्वारा बैनामे की भूमि पर कब्जा दखल व पत्थर गढ़ी हो चुकी है लेकिन निधि मिश्रा द्वारा करछना तहसील में फर्जी तरीके से अपील दायर कर मेरी ज़मीन पर कब्जा करने की नियत से आदेश करा लिया है मैने एस डीएम करछना को न्यायालय द्वारा मंगाई गई आख्या रिपोर्ट भी दिखाई जिसमें राजस्व निरीक्षक के द्वारा साफ तौर पर कहा गया है की निधि मिश्रा अपनी जमीन पर कब्जा है शशी नारायण द्विवेदी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है ।

अधिवक्ता का आरोप है की तहसील कर्मचारियों की मिली भगत से उसकी पुस्तैनी जमीन पर मोटी रकम लेकर कब्जा कराने की कोशिश की जा रही है अधिवक्ता ने कहा मैंने एस डीएम करछना से कहा की निधि मिश्रा द्वारा बैनामे की जमीन की पैमाइश करा दी जाए तो इस बात पर कोई विचार नही किया जा रहा बल्कि मुझे ही परेशान किया जा रहा है जबकि निधि मिश्रा बैनामे से अधिक भूमि पर अपना कब्जा जमा रखा है उसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है जिसमें तहसील प्रशासन पुरी तरह से विपक्षी की मददगार बनी हुई है।

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर गंगा गुरुकुलम में फायर सर्विस और सिविल डिफेंस द्वारा एक माकड्रिल आयोजित की गई

गुफरान खान,प्रयागराज|डॉ आर के पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर गंगा गुरुकुलम फाफामऊ प्रयागराज में फायर सर्विस और सिविल डिफेंस द्वारा एक माक ड्रिल आयोजित की गई जिसमें अग्निशमन तथा आपात सेवा केंद्र सोरांव प्रयागराज के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपस्थित छात्र - छात्राओं तथा अध्यापकों को आग से बचाव और सुझाव के बारे में बताया गया|

*प्रयागराज का हर युवा बॉर्डर पर लड़ रहे सैनिकों के लिए बढ़ चढ़ कर रक्तदान करे:राजेंद्र कुमार तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज के सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी"दुकानजी सभी प्रयागराज वासीयो के सिविल डिफेंस, एन सी सी,भारत स्काउट गाइड,सभी संस्थाओ, संगठन, भारत के जांबाज सिपाही जो बार्डर पर देश से आतंकवाद खत्म करने के लिये अमन चैन शान्ति के लिये लड़ाई लड़ रहे उनके कुछ सैनिक जो घायल हो इसके लिये दुकानजी सभी प्रयागराज वासियो से अपिल कर रहे है। उन्होंने अपील की है कि उनमें वैसा जोश जज्बा बना रहे इसके लिये अपने शरिर का कुछ रक्त दान करें। जिससे हमारे सैनिको को रक्त की कोई कमी न पड़े और उनका उपचार होता रहे।

सिविल डिफेंस के जो भी स्वयंसेवक रक्त दान करना चाहते है, बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले साथ ही अपने सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर होने के नाते दुकानजी अपने जो भी युवा साथी है वे जैसे स्वच्छता के प्रति जागरुक करते है वो भी आगे बढ़कर बार्डर पर लडने वाले जांबाज सैनिको के लिये रक्त दान कर उनका उपचार करने मे अपने रक्त का कुछ अंश दान करे जिससे सभी भारतीयो का सहयोग देश के उन सैनिक जवान के लिये मदद होती रहे जिससे पुरे दुनियाभर के देशो को लगे भारत का बच्चा बच्चा अपने देश के लिये हर तरह से तैयार रहता है अपने देश के जवानो के लिये रक्त दान महादान है

*तेज आंधी के साथ बारिश, मौसम ने बदली करवट*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हालांकि, इसी बीच तेज धूप से लोगों को राहत मिली है।

शनिवार 10:00 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधियों और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भयानक बारिश हुई जिससे गर्मी से परेशान लोगों को होगी थोड़ी राहत मिली।

*सत्य एवं न्याय का आत्मसात ही मानव जीवन के परिपूर्णता को परिलक्षित करता है जिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सत्य एवं न्याय का आत्मसात ही मानव जीवन के परिपूर्णता को परिलक्षित करता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने सम्वर्गीय साथी प्रिय अनुज अभितेश मौर्या सहायक बोरिंग टेक्नीशियन बहरिया प्रयागराज के शुभविवाह के अवसर पर बारात प्रस्थान के समय एवं प्रीतिभोज के शुभ अवसर पर शिरकत कर एक छोटा सा उपहार प्रदान करते हुए लिलहट फूलपुर प्रयागराज में कही।

जिला मंत्री अपने सम्वर्गीय साथी के शुभविवाह के अवसर पर तथा विवाहोंपरांत प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु लिलहट फूलपुर प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री अपने सम्वर्गीय साथी प्रिय अनुज श्री मौर्या को के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से नवदाम्पत्य में बंधे वर वधू के दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की एवं सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय का आत्मसात ही मानव जीवन के परिपूर्णता को परिलक्षित करता है क्योंकि सत्य एवं न्याय मानव जीवन के वह अभूतपूर्ण गहने हैं जो मानव के सिर को जीवनपर्यंत तक सदैव गर्व से ऊंचा रखते हैं एवं जीवन को परिपूर्ण बनाते हुए इस मृत्युलोक से मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मानव के जीवन का मूल अर्थ ही सदा सत्य एवं न्याय पथगामी होना चाहिए क्योंकि मनुष्य आता भी खाली हाथ है और जाएगा भी खाली हाथ ही तो फिर किस कारण पाप और झूठ की गठरी ढोता है यह मानव।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य ही जगत का आधार एवं मानव जीवन का मूल पृष्ठ है जिस पर सृष्टि टिकी है,न्याय ही मानव जीवन का मूल कर्णधार एवं कर्मपथ है जिस पर बुराई शरणागत हो रुकी है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद जोखू लाल पटेल ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव के धर्मभूमि एवं कर्मभूमि की उपमा सत्य एवं न्याय के नींव पर चित्रांकित किया गया है।वास्तव में मानव जीवन सत्य एवं न्याय की अमृतधारा में प्रवाहित होकर ही परिपूर्ण हो सकती है।इस मांगलिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,नवदाम्पत्य में बंधे सहायक बोरिंग टेक्नीशियन बहरिया प्रयागराज अभितेश मौर्या,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल तथा चिरंजीव श्री मौर्या के परिवारी जन सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।

*यमुना पार में अवैध स्टोन क्रेशरों का बोलबाला, खनन अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा खेल*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- प्रयागराज जनपद के यमुना पार में अवैध स्टोन क्रेशरों का बोलबाला है। ना पानी का छिड़काव, ना पर्यावरण का ध्यान, बस क्रेशर चल रहे हैं।

लालापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में संचालित क्रेशर पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जमुना पार में सैकड़ो क्रेशर सफेद पोशधारियों के हैं। यही वजह है कि इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। एसे में खनन इंस्पेक्टर की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

लालापुर, बारा, मेजा में अवैध क्रेशर संचालित हो रहे है। हालांकि, खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी ने चुप्पी साध रखी है। नियमों का उल्लंघन हो रहा है और जिम्मेदार विभाग तमाशा देख रहा है।

*शंकरगढ़ क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण बढ़ रही बीमारियों से रहें सचेत : डॉ. प्रताप सिंह*

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़,प्रयागराज : पिछले महीने से ही मौसम की बदलते तेवर से जहां लोग सर्द - गर्म वाला मौसम महसूस कर रहे हैं । वहीं मौसम में आ रहे बदलाव का सेहत पर भारी असर पड़ रहा है शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी नर्सिंग होम में मरीज पहुंच रहे हैं । सर्दी - बुखार सहित उल्टी दस्त व वायरल फीवर के मरीज भी सामने आ रहे हैं , गर्मी ने मार्च के अंतिम सप्ताह से ही अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और दोपहर में गर्म हवा भी चलने लगी थी । इसके बाद पिछले सप्ताह में एक - दो दिन के अंतराल ,वातावरण में परिवर्तन भी हो रहा है । अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में भी मौसम में बदलाव लगातार जारी रहा , ऐसे सर्द - गर्म मौसम के हिसाब से लोग अपने आप को ढक नहीं पा रहे हैं । जिससे सेहत पर बुरा असर पढ़ने लगा है । उक्त बातें चित्रकूट - प्रयागराज मार्ग शिवराजपुर में संचालित सद्गुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ. प्रताप सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि दिन और रात के तापमान में करीब 13 से 14 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम और बुखार के अलावा गले में दर्द और थकान जैसी बीमारियां सामने आने लगी हैं । शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी नर्सिंग होम में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है । ऐसे में सद्गुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ. प्रताप सिंह ने बीमारियों से बचने के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं । डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं । इस तरह बदलते मौसम में इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है । ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है । शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही निकलना चाहिए । बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं । बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं । इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है । कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है । डॉ. प्रताप सिंह की मानें तो मौसम में बदलाव अपने साथ बहुत सारी बीमारियां साथ ले आती है । बदलते मौसम में अपना ख्याल रख कर खान - पान पर ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार लेना चाहिए, जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पर्याप्त पानी पीना चाहिए ।

*भारत को कमजोर समझ रहा था पाकिस्तान, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पाकिस्तान की संरक्षण में वहां फल फूल रहे हैं आतंकवादी ठिकानों पर मंगलवार की रात डेढ़ बजे के करीब भारतीय सेना ने मिसाइल हमला कर उसे करारा जवाब दिया। बृहस्पतिवार की सुबह इस बात की जानकारी होते ही भारतीय जनता पार्टी से भीरपुर मण्डल की महिला मोर्चा मण्डल मिथिलेश सिंह ने सरकार के इस कार्रवाई का समर्थन कर मजबूती से एक साथ खड़े होकर अपना संकल्प दोहराया। वही भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रयागराज मण्डल से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है प्रधानमंत्री जो भी कदम उठाएं हैं पार्टी मजबूती से साथ देगी। देश की ताकत को पाकिस्तान हमेशा चुनौती देता आ रहा है अहंकार वश वह भूल गया है कि भारत राष्ट्र हित के साथ कोई समझौता नहीं करता , मुट्ठी भर आतंकवादी पाकिस्तान की सह पर भारत को तबाह करना चाहते हैं उनके नापाक इरादों को अब बर्दाश्त करने की सीमा समाप्त हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को बधाई दी ।

ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई पर भारतीय किसान यूनियन औनू से महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने जहां स्वागत किया है वहीं भारतीय सेना को बधाई दी है। वही भारतीय किसान यूनियन औनू के जिलाध्यक्ष ए पी पाण्डेय ने ऑपरेशन सिंदूर को उचित बताते हुए भारतीय सेना को सैल्यूट किया और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक फैलाने और आतंकियों को पनाह देने वाला देश है,इसके खिलाफ कार्रवाई किया जाना जनता की मांग थी। ऐसे निर्लज्ज और कायर पाकिस्तान को भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन औनू के प्रदेश महासचिव ठाकुर शीतम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाते आतंकियों और उनके आकाओं को नेस्तनाबूत कर देना चाहिए जिससे कि भविष्य में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन और उनके आका सर उठाने की हिम्मत ना कर सके।

नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी


विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी पुष्पेन्द्र अग्रहरि से उनके लाडली भांजी शिवांगी अग्रहरि के प्रथम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनके निज निवास हुलासगंज दहियावां होलागढ़ प्रयागराज में कही।खबरतलब हो जिला मंत्री इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में सादर आमन्त्रित थे और इस कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु हुलासगंज दहियावां होलागढ़ प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।

जिला मंत्री ने नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के लाडली भांजी शिवांगी को इस जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक छोटा उपहार प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि नन्हीं कन्या माँ जगत जननी जगदम्बा का साक्षात स्वरुप होता है क्योंकि माँ जगदम्बा का पूजन पूर्ण रुप से तभी सफल होता है कि जब कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया जाता है।इससे साफ स्पष्ट है कि कन्या रुप माँ जगत जननी जगदम्बा को अतिप्रिय है और नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा का हमेशा ही वाश रहता है।जिला मंत्री ने नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के लाडली भांजी की उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए माँ जगत जननी जगदम्बा से उसके दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि हेतु विनयवत प्रार्थना की।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जिस घर में कन्या न हो वह घर सदा सूना सूना सा रहता है।

कन्या से ही घर में चहुं खुशियां ही खुशियां भरी होती है।जिस घर में कन्या रहती है वहाँ माँ महाक्ष्मी की साक्षात कृपा बनी रहती है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि नन्हीं कन्या के चहक से घर गुलजार रहता है,नन्हीं कन्या के रहने से घर में खुशियों का भरमार रहता है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा के स्वरुप का वर्णन एवं नन्हीं कन्या से घर में खुशियों की उपमा बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता के साथ वर्णित किया गया है।वास्तव में नन्हीं कन्या में माँ जगत जननी जगदम्बा का वाश रहता है और नन्हीं कन्या से ही घर खुशियों से गुलजार रहता है।इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,नवयुवक समाजसेवी पुष्पेन्द्र अग्रहरि एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल तथा नवयुवक समाजसेवी अग्रहरि के परिवारी जन सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।

जारी चौकी इंचार्ज मिली भगत से उनके कारखास पुलिस अरविंद यादव ने रामबाबू को बेरहमी से पिटा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। थाना कौंधियारा जारी चौकी में कार्यरत सिपाही अरविंद यादव ने आज तारीख 9 ,5,25 को रामबाबू मौर्य जो कि विकलांग व्यक्ति है l विपक्षी पार्टी से पैसा लेकर उसको मारे पीटे है उसको गंभीर चोटे आई है l इनका एक सूत्रीय कार्यक्रम है हाइवे पर ओवरलोड ट्रकों से पैसा वसूली करना व जेसीबी चलवाना है l अपने को कारखास बताते है l तारीख 27 अप्रैल को जारी निवासी चंद्रप्रकाश अग्रहरि के यहां रात में लगभग 5 लाख की चोरी हुई थी l उस रात इन्हीं की गस्त भी थी l आज जिसको मारे है उक्त व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है जिसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियार को दी गई है।