खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार रग्बी टीम ने जीता स्वर्ण, जहानाबाद की सलोनी का शानदार प्रदर्शन
जहानाबाद। बिहार के पाँच जिलों में 4 मई से शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में देशभर के युवा खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 9 मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में अंडर-18 बालिका वर्ग का रग्बी फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
बिहार की रग्बी टीम ने क्वार्टर फाइनल में केरल को 57-0, सेमीफाइनल में राजस्थान को 27-0 और फाइनल में उड़ीसा को 27-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस ऐतिहासिक जीत में जहानाबाद की बेटी सलोनी कुमारी का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। ग्राम घोसी, परसबिगहा थाना क्षेत्र, प्रखंड जहानाबाद की निवासी सलोनी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अमैन की 11वीं की छात्रा हैं। सलोनी इससे पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं और जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं।
अमैन पंचायत में श्री अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में सलोनी समेत कई बालक-बालिकाएं रग्बी का प्रशिक्षण ले रहे हैं और निरंतर सफलता हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं।
सलोनी की सफलता पर जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्रीमती पूनम कुमारी और खेल विभाग के वरीय पदाधिकारी श्री विनय कुमार ने सलोनी, उनके प्रशिक्षक और परिवार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
खेल मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को दिशा व पहचान देना है।
May 10 2025, 20:29