/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz *जंगल की झाड़ियों में अचानक लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी* mirzapur
*जंगल की झाड़ियों में अचानक लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी*

लालगंज- शनिवार को लालगंज वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर-एक बहेरा जंगल की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया। देखते ही देखते आग ने झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह जंगल फोरलेन सड़क के किनारे स्थित है और आग के पास ही लगभग 500 मीटर की दूरी पर तीन पेट्रोल टंकियां स्थित हैं। आग की दिशा और तीव्रता को देखते हुए वन विभाग एवं दमकल विभाग ने तुरंत संयुक्त प्रयास शुरू किए।आग बुझाने में वनकर्मी और दमकलकर्मी घंटों तक जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया।

जंगल क्षेत्र से सटे पेट्रोल टैंकों की निकटता को देखते हुए घटना को संवेदनशील मानते हुए कार्यवाही की गई।क्षेत्रीय वनाधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि वन कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है।

*भारतीय सेना के सुरक्षा और साहस ईश्वर से कई गई प्रार्थना, हिन्दु युवा वाहिनी ने की आरती व प्रसाद*

मिर्जापुर- हिन्दु युवा वाहिनी के तत्वावधान में सीमा पर चल रहे भारत पाकिस्तान के तनाव और हमले के बीच बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर बाबा की आरती की गई और प्रार्थना की गई कि ऐसे वक्त में महादेव की कृपा भारतीय सेना पर बनी रहे। निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से हमारे सभी सैनिक सुरक्षित रहें और भारत को हमेशा की भांति विजय प्राप्त हो तथा पाकिस्तान का और पाकिस्तान में वहां की सरकार और सेना द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का संपूर्ण खात्मा हो यही प्रार्थना है। 

आरती के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तों ने हर हर महादेव का नारा लगाकर भारतीय सेना के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई। कहा की जरूरत पड़ने पर देश के नागरिक लोग भी सिविल डिफेंस का काम करेंगे। कहा कि हम सब अपने पराक्रमी सेना के जवानों की जीवन रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। 

इस अवसर पर भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी विपिन, हेमंत सिंह, सुनील सिंह, गौरव ऊमर, सुधीर गुप्ता, पवन मालवीय, संदीप उपाध्याय, विवेक सिंह राजपूत, विजय गुप्ता, धीरज साहू, अंशु साहू, हरिहर प्रताप सिंह, नित्यानंद आदि लोग उपस्थित रहे

*सेवटी नदी में फेंका जा रहा बाजार का कचरा, नदी में प्रदूषण का खतरा बढ़ा*

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज बाजार के कचरे से सेवटी नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है। जीवनदायिनी सेवटी लगातार प्रदूषित हो रही है। हलिया विकास खण्ड में कूड़ा संग्रह केन्द्र खुलने के बावजूद पूरे बाजार का प्लास्टिक कचरा सेवटी नदी के किनारे फेंका जा रहा है। यह कचरा नदी के अंदर चला जाता है, जो नदी के पानी को प्रदूषित करने में प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। 

देवहट व महुगढी ग्राम सभा की लापरवाही से सेवटी नदी लगातार प्रदूषित हो रही है। ड्रमंडगंज बाजार के दुर्गा घाट पर कचरे का ढेर जमा हुआ है। बाजार में नियुक्त सफाईकर्मी गाड़ियो से कूड़ा सेवटी नदी के किनारे पलट के चले जाते है जो बाद में धीरे धीरे नदी में जाकर पानी को प्रदूषित करने लगता है। जबकि सभी ग्राम सभा को निर्देश है की कूड़ा कचरा संग्रह केन्द्र पर ही कचरा इकठ्ठा करें इसके लिए बकायदा ग्राम सभाओं में बैटरी युक्त ई-रिक्शा भी खरीद लिया गया है इसके बावजूद नदी के किनारे प्लास्टिक कचड़ा फेंकने से प्रदूषित हो रही नदी का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। 

जानकारों का मानना है की इसके चलते जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है तथा नदी में कूडा कचरा सड़ने से बीओडी बायो केमीकल ऑक्सीजन डिमांड कम हो जाती है। इस कारण जलजरो में संकट खड़ा हो जाता है। ऑक्सीजन की कमी के कारण जल जीव मरने लगते है यह गंभीर समस्या है इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। 

उधर खण्ड विकास अधिकारी हलिया ने बताया की नदी किनारे कूडा फेंकने पर पूरी तरह से पांबन्दी लगा दी गई है। अगर कोई नदी किनारे कूडा कचरा फेकते मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

योजना आवेदन से पूर्व कागजात रखें तैयार: मंगल तिवारी

मिर्जापुर। मजदूर नेता मंगल तिवारी ने निर्माण श्रमिको से अनुरोध करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की योजना आवेदन से पूर्व अपने दस्तावेज तैयार कर फिर आवेदन करें जिससे योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि पूर्व में योजना आवेदन के लिए upbocw बोर्ड द्वारा एक वर्ष की समयावधि दी गई थी जिसे साइट बंद होने पर लगभग एक वर्ष की समयावधि अतिरिक्त दी गई थी लेकिन वर्तमान में यह अवधि कुछ योजनाओं में मात्र 90 दिन निर्धारित कर दिया गया है।

कहा कि निर्माण श्रमिक भाई- बहन आप सभी को यह ध्यान रखते हुए योजना का लाभ पाने के लिए 90 दिन के अंदर ऑन लाइन आवेदन करा ले अन्यथा हो सकता है आवेदन अमान्य हो जाए। माकू महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें हैं।

बकाया मजदूरी की नोटिस पर नहीं पहुंचे भवन स्वामी, श्रम अधिकारी ने अंतिम अवसर देते हुए दी चेतावनी

मिर्जापुर। श्रम विभाग द्वारा बकाया मजदूरी को लेकर भेजे गए नोटिस पर भवन स्वामियों के न पहुंचने पर वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी आलोक रंजन ने एक अंतिम अवसर प्रदान कर सेवायोजक गण को राहत दी। मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत उर्फ बेचन निवासी भवन का पूरा थाना पड़री, मिर्जापुर द्वारा बकाया मजदूरी न मिलने व मांगने पर अभद्रता करने तथा जान माल के नुकसान के धमकी की शिकायत जिलाधिकारी मिर्जापुर सहित प्रतिलिपि माकू यूनियन कार्यालय से किया था।

राजमिस्त्री अमरजीत ने रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसने कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया पुरा निवासीगण संतोष पांडे व प्रभात पांडे के यहां सहयोगी मजदूरों के साथ मिलकर नए भवन का निर्माण आदि का कार्य फरवरी 2021 से लेकर ढाई वर्ष तक किया है, जिसकी मजदूरी लगभग 5,69,300 में से 3,64,430 मिला है। मजदूर ने बताया कि बकाया मजदूरी लगभग 2,04,870 के लिए अब भी वह अधिकारियों के यहां फरियाद कर रहा है।

मजदूर ने यह भी बताया कि कार्य के दौरान मजदूरी मांगने पर भवन स्वामी ने विवाद कर जानमाल की धमकी दी और सारा सामान अपने पास रख लिया। जिसकी सूचना पुलिस को 7 जून 2024 को दिया था कार्रवाई न होने तथा धमकी मिलने पर पीड़ित मजदूर ने जिलाधिकारी तथा यूनियन की शरण ली। यूनियन के हस्तक्षेप से अब बात श्रम विभाग के पटल पर है, जहां मज़दूरी भुगतान पर समझौता हो सकती है। ज्ञात हो कि श्रम विभाग ने नोटिस भेजकर सभी पक्ष को वार्ता के लिए गुरुवार को बुलाया था। पीड़ित मजदूर व यूनियन पक्ष को छोड़कर सभी अनुपस्थित रहे। श्रमिक अमरजीत ने अपने बकाया मजदूरी दिलाने का अनुरोध किया।

सेवायोजक द्वारा बकाया मजदूरी न देने से नाराज यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने अपना तर्क देते हुए कहा कि भवन स्वामी जानबूझकर श्रमिकों का बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करना चाहते हैं, जिसके कारण वो लोग उपस्थित नहीं हो रहे हैं। यदि मजदूरी नहीं मिली तो वे न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। जिस पर श्रम कार्यालय ने सेवायोजक को एक अंतिम अवसर देते हुए अगली बैठक पर सभी को पुनः वार्ता हेतु बुलाया है।

गेहूं खरीद की समीक्षा में कम खरीद पर मंडलायुक्त ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा गेहूँ खरीद के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। संभागीय खाद्य नियंत्रक आर बी प्रसाद द्वारा बताया गया कि 27448 किसानों ने पंजीकरण कराया है जिसमें से 6571 से ज्यादा किसानों ने ही अपना गेहूँ क्रय केन्द्रों पर बेचा है, वर्तमान में मंडल को निर्धारित कार्यकारी लक्ष्य 88000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 30218 मीट्रिक टन खरीद की गई जो लक्ष्य का 34.34 प्रतिशत है। बैठक में सोनभद्र और भदोही जनपद की प्रगति संतोषजनक नही होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि यदि मंगलवार तक खरीद में बढ़ोतरी नहीं हुआ तो क्रय एजेंसी के मंडलीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि जितने किसानों ने पंजीकरण पोर्टल पर कराया है उन्हें फोन कर संपर्क करें और उन्हें क्रय केंद्रों पर जाकर गेहूँ बेचने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में केंद्र पर खरीद शून्य न हो और रविवार, सोमवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधक क्रय एजेंसी डीएफएमओ सहायक निबंधक कम से कम 10-10 क्रय केंद्र मोबाइल केन्द्र का निरीक्षण कर लाँगीट्यूड के साथ फोटो शेयर करें।

मंडलायुक्त ने कम खरीद करने वाले क्रय एजेंसी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। मण्डलायुक्त ने सबसे कम खरीद वाले क्रय एजेंसी पीसीएफ, यूपीएस, पीसीयू के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि गेहूँ खरीद में प्रगति नहीं हुई तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र प्रभारी किसानों से संपर्क स्थापित कर खरीद लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने इसमें सभी उप जिलाधिकारी को लेखपाल व ग्राम प्रधान का सहयोग लिया जाय। बैठक में मंडल के सभी डिप्टी आरएमओ, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसस सहायक निबंधक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

डीएम ने चुनार गंगा पुल से चुनार फ़ौवारे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण, प्रगति लाने का दिया निर्देश

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनार क्षेत्र भ्रमण के दौरान गंगा पुल से लेकर चुनार किला के नीचे तिराहे पर स्थित फौवारे तक के होने वाले सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताए गए आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी चुनार एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कि चुनार किला मैदान के पास बने सरकारी आवासो की बाउंड्री तोड़ कर सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहीत किया जाए साथ ही किसी के व्यक्तिगत मकान, भूमि भी यदि चैड़ीकरण के तहत आ रही हो तो संबंधित को भी बाउंड्री, चबूतरा आदि तोड़ने हेतु नोटिस दिया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि चौड़ीकरण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराते हुए ससमय कार्य किया जाए, ताकि आवागमन में सुविधा हो सकें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा पुल की तरफ खाली भूमि पर निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाएं तथा प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक दाहिने ओर की सरकारी भूमि चैड़ीकरण में लिया जाए। सड़क के साथ पटरी व नाली बनवाने को भी निर्देश दिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चुनार गंगा नदी पर स्थित बालूघाट पर पर्यटन एवं संस्कृति विकास परिषद के द्वारा लगभग 12 करोड़ की लागत से घाट निर्माण के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया गया तथा नगरोदय विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद चुनार द्वारा भी निर्माण कराए जाने वाले घाट के स्थल का निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी ने उक्त दोनों परियोजनाओ के निर्माण के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए फीता गिरवाकर भूमि की नाप, पैमाइश कराई गई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चुनार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार को करते हुए कहा कि संतोषी माता मंदिर से पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत घाट का निर्माण कराने के लिए 120 मीटर ग्रीन फील्ड भूमि का चिन्हांकन किया जाए तथा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत घाट के लिए भी भूमि उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनार किला पीपीपी माडल पर विकसित किए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित योजनाओं पर सूर्यगढ़ कलेक्शन संस्था केे मानवेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक कर चर्चा की। इस दौरान किला हैंडओवर करने, योगी राज भतृहरी की समाधि पर आम जन के आने जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराए जाने के बारे आवश्यक सुझाव दिया गया।

 सम्बन्धित संस्था केे मानवेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि चुनार किले को होटल के रूप में विकसित करने के साथ ही मीरजापुर व चुनार क्षेत्र के कला एवं संस्कृति को भी पहचान दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। होटल व हास्पिटेलिटी युवाओं के लिए एक छोटा स्कूल खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पौधारोपण के साथ गंगा के किनारे को भी विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन की विभिन्न संभावनाओं को देखते हुए चुनार दुर्ग को पीपीपी माडल के तहत सूर्यगढ़ कलेक्शन व पर्यटन विभाग के तहत एमओयू साइन हुआ है। ग्रुप को हैंडओवर की प्रक्रिया कराई जा रही है। जिसके लिए परिसंपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द हैंडओवर के बाद इस प्रमुख पर्यटन स्थल को विकसित करने की प्रकिया शुरू हो सके। जिसके बाद यहां रोजगार सृजन के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय संस्कृति व विभिन्न विशेषताओं को बढ़ावा मिलेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने चुनार चचेरी मोड़ के पास पर्यटन विभाग के पुराने होटल (राही लाज) का भी निरीक्षण किया।

 सहायक पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके सुन्दरीकरण व उच्चीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर तत्काल उपलब्ध कराया जाए ताकि शासन से स्वीकृति कराकर विकास कराया जा सके। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा, ग्रुप के प्रीतम सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी दिव्या तिवारी उपस्थित रहें।

माकू यूनियन की पहल से चार साल से विलुप्त उज्जवला योजना का मिला, लाभार्थी ने दिया धन्यवाद

चिल्ह, मीरजापुर। उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के बाद लाभार्थी दंपति ने मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन का धन्यवाद किया।

बुधवार को पति के साथ यूनियन कार्यालय पहुंचकर सरस्वती देवी ने मजदूर नेता मंगल तिवारी से मिलकर लिखित रूप से धन्यवाद दिया।

मीडिया से बात करते हुए सरस्वती देवी व विजय ने बताया कि 2018- 19 में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभ हेतु आवेदन किया गया था। 2019 की पात्रता सूची में सरस्वती देवी का नाम आया, जिसके बाद से हम तकरीबन चार वर्ष तक एकत्व सरकारी लाभ पाने हेतु दौड़ते रहे, परेशान किए गए और लाभ नही दिया गया।

आईजीआरएस पर शिकायतें की, लेकिन कोई फायदा नही हुआ बल्कि उसपर फर्जी निस्तारण कर दिया गया।इस बीच एक पूर्व एजेंसी कर्मी द्वारा पता चला कि उनके पत्नी का नाम वितरण रजिस्टर पर अंकित है।

फर्जी तरीके से कश्यप गैस एजेंसी के रजिस्टर पर सरस्वती देवी के नाम पर गैस वितरण की जानकारी होने पर जब विजयकांत ने एजेंसी पहुंच कर बात की तो पहले उसे टाला गया लेकिन जब बात नही बनी तो रजिस्टर खोली गई तो भ्रष्टाचार का पोल खुला।उक्त वितरण रजिस्टर पर सरस्वती के नाम के आगे फर्जी हस्ताक्षर मिला जबकि वितरण के समय का फोटो चस्पा नही था न कोई अन्य साक्ष्य थे। विजय के अनेक प्रश्न पर उसे वहां से भगा दिया गया।

विजयकांत ने इस पुनः शिकायते की सब व्यर्थ साबित हुई। इसी बीच विजयकांत फेसबुक के माध्यम से माकू यूनियन से जुड़े और सदस्यता लेकर प्रार्थना पत्र देकर विलुप्त गैस कनेक्शन लाभ दिलवाने की मांग की।

यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्राचार की उचित सलाह व लिखा पड़ी की जिसके दो माह बाद उक्त गैस एजेंसी ने 20 अप्रैल 2024 को पात्र लाभार्थी को कनेक्शन किट देकर लाभान्वित किया इस प्रकार चार वर्ष बाद लाभार्थी को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी योजना का लाभ प्राप्त हुआ।

हर्षित लाभार्थी दंपति ने यूनियन कार्यालय पहुंचकर लाभ की जानकारी देते हुए महामंत्री को लिखित धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया।

बॉक्स में/इनसेट

यूनियन के प्रयास से महिला मजदूर बहन को लाभ मिला है, ये उनके लिए खुशी की बात है। आगे यूनियन इस तरह का प्रयास जारी रखेगी। मजदूर भाइयों को मज़दूरी संबंधित अथवा किसी प्रकार की समस्या हो तो है तो वे यूनियन कार्यालय में संपर्क जरूर करें यूनियन हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।

मिर्ज़ापुर के बेसिक शिक्षा विभाग में दागियों का दबदबा, कायदे-कानून बना बौना

मीरजापुर। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में दागियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। आलम यह है कि इनके आगे सारे कायदे कानून भी बौना साबित होते हुए आएं हैं। ताजा मामला बीआरसी नारायनपुर से जुड़ा हुआ सामने आया है जहां से हटाएं गये एक प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इनके आगे सारी शिकायतें, अधिकारियों के दिशा-निर्देश कोई मायने नहीं रखते हैं, देखने से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रों के आधार बनाने में धन उगाही किए जाने के आरोप लगने के बाद कंपोजिट विद्यालय कंदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह को बीआरसी नारायनपुर से हटा दिया गया था, बावजूद इनकी उपस्थिति बनी हुई है, बीआरसी ग्रुप में बराबर इनके द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब इन्हें बीआरसी से हटा दिया गया है तो फिर यह कैसे व किसके निर्देश पर ग्रुप में निर्देश दिए जा रहे हैं।

बताते चलें कि प्रभारी प्रधानाध्यापक कंदवा धीरज सिंह सरकारी खाते के ₹50 हजार रुपए अपनी पत्नी के नाम निकलने के आरोपी भी है, जिसकी जांच चल रही है, वहीं उन्हें बीआरसी से हटाया जा चुका है। ऐसे में यह किस अधिकार से बीआरसी ग्रुप में मैसेज डाल रहे है यह एक गंभीर विषय बना हुआ है तो वहीं इनके द्वारा सारे जांच को प्रभावित करने की भी आशंका जताई जा रही है।

आश्चर्य की बात है कि इतने सब के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर की कृपा इनपर लगातार बनी हुई है। इससे जहां मौजूदा सरकार की पारदर्शी पूर्ण नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं, वहीं विभाग में व्याप्त मनमानी और तानाशाही पूर्ण रवैया भी उजागर हो रहा है।

सेना के शौर्य को सलाम : शैलेन्द्र अग्रहरि

मिर्ज़ापुर। अग्रहरि वैश्य समाज ने आपरेशन सिंदूर पर हर्ष व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सेना को धन्यवाद के साथ आभार प्रकट किया।

आज अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने सबरी स्थित मुकेश अग्रहरि के आवास पर हुई बैठक में भारतीय सेना द्वारा अभूतपूर्व एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई है। सीमा पार से आये जिन दहशतगर्दों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी। इसके बदले हमने आतंकवादियों के चुने हुए ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठीकानों पर हमला कर नब्बे आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ऐसी सटीक कार्यवाही के लिए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है।

देश की एकता और सुरक्षा के लिए एयर स्ट्राइक एक महत्वपूर्ण कदम है, भारतीय सेना पर गर्व है। श्री अग्रहरि ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक ने दिखाया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। देश के जवानों पर हमें गर्व है। भारत ने कंधार हाइजैकिंग कांड के बाद रिहा किये गये आतंकवादी, कश्मीर विधानसभा और देश की संसद पर हमले के मास्टर माइंड रहे ख़तरनाक आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर उसके मंसूबों को नेस्तेनाबूत कर दिया है। यह हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है। हमारी सेना ने सीमा पार आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक करके यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह कदम भारतीय संंप्रभुता को दी गई चुनौती का मुंहतोड़ जवाब है।

इस दौरान ओमप्रकाश अग्रहरि, लालबहादुर अग्रहरि, पारस नाथ अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, सुरेश अग्रहरि, विमलेश अग्रहरि, सुरेन्द्र अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, किशन अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, अजय अग्रहरि, रवि अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, मयंक अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, आशा अग्रहरि, ज्योति अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अनूप अग्रहरि अलका अग्रहरि, बृहस्पत अग्रहरि आदि उपस्थित हो हर्ष व्यक्त किया।