एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस में अधिगृहित जमीन का मुआवजा मांगना पड़ा भारी!
विस्थापन पुनर्वास और मुआवजा की मांग पर महिला भू रैयत की जमकर पिटाई!
![]()
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस में शुक्रवार को माइंस में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा विभत्सक घटना प्रकाश में आया है! जिसकी चर्चा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रही है! इस संदर्भ में घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगवरी पंचायत के तेलिया बेंगवरी गांव निवासी पार्वती देवी पति पवन कुमार साव का मकान पांडु स्थित एनटीपीसी के पोटा केविन के बगल में है!
उक्त महिला के मकान को एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस माइनिंग कंपनी के सहयोग से जबरन तोड़ रहा था! जिसका विरोध पार्वती देवी द्वारा किया जा रहा था ! महिला घटना स्थल पर चीख चीख कर कर्मियों से कह रही थी कि मेरा जमीन मकान का मुआवजा विस्थापन नहीं मिला है बगैर मुआवजा विस्थापन के हम अपने घर को तोड़ने नहीं देंगे इसी बीच महिला और मौजूद कर्मियों के बीच बहस हो गई!
इस दौरान कर्मियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से महिला के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया गया! जिस कारण महिला गंभीर अवस्था में घायल हो गई! घायल महिला को एनटीपीसी के एंबुलेंस के सहयोग से केरेडारी स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां महिला को घायल अवस्था में छोड़कर कर्मी मौके से फरार हो गए! घायल महिला घंटो केरेडारी स्वास्थ केंद्र में यू ही पड़ी रही! खबर लिखे जाने तक बेंगवरी गांव के ग्रामीणों के सहयोग से महिला के ईलाज का प्रयास किया जा रहा था!
May 10 2025, 14:50