गौ-आश्रय स्थलों के लिए भूसा जुटाने को बनाएँ समन्वय : कमिश्नर
![]()
देवीपाटन मण्डल गोण्डा। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के चारों जनपदों गोंडा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती—के जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गौ-आश्रय स्थलों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु किसानों से अधिकतम भूसा दान में प्राप्त कर उसका सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार यह कार्य समयबद्ध ढंग से और प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
कमिश्नर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान समय में गेहूं की मड़ाई का कार्य प्रायः पूरा हो चुका है और किसान अपने खेतों से भूसा निकाल चुके हैं। यह समय भूसा संग्रहण के लिए अत्यंत उपयुक्त है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि वह स्थानीय किसानों, समाजसेवियों व संगठनों से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक भूसा दान में प्राप्त करें।
कमिश्नर ने बलरामपुर जिले के भूसा संग्रहण प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने बताया कि बलरामपुर में अब तक 834.00 कुंतल भूसा विभिन्न दानकर्ताओं से प्राप्त किया गया है, जो एक अनुकरणीय प्रयास है। इसी प्रकार गोंडा जनपद में भी जिलाधिकारी के प्रयासों से बड़ी मात्रा में भूसा प्राप्त हुआ है और यह कार्य लगातार जारी है। कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लें और शासन की मंशा के अनुरूप समर्पित भावना से भूसा संग्रहण की प्रक्रिया पूरी करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक जिले से भूसा संग्रहण की अद्यतन सूचना शीघ्र अधोहस्ताक्षरी को भेजी जाए। इस निर्देश का उद्देश्य गौ-आश्रय स्थलों में गोवंश के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था करना है, जिससे ग्रीष्मकाल में चारे की कमी से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मंडलायुक्त ने कहा है कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
May 07 2025, 18:48