/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद के कराटे खिलाड़ियों ने दिखाया दम, यूनिक शोतो कान टीम का शानदार प्रदर्शन – चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक Barunkumar
जहानाबाद के कराटे खिलाड़ियों ने दिखाया दम, यूनिक शोतो कान टीम का शानदार प्रदर्शन – चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

जहानाबाद: कराटे के क्षेत्र में जिले को गर्व महसूस कराने वाली खबर सामने आई है। यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम 5 मई की रात प्रतियोगिता से विजयी लौटकर जब जहानाबाद पहुंची, तो रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भव्य स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में जिले के पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से चार खिलाड़ियों – आस्था कुमारी कश्यप, गौरव कुमार वर्मा, आर्यन कुमार गुप्ता (बिलियन स्कूल, मखदुमपुर), और कुणाल सिंह आर्य (डीएवी स्कूल) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रेफरी की भूमिका निभा रहे अन्नू शक्ति सिंह और वेद प्रकाश रंजन को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही यूनिक शोतो कान कराटे एसोसिएशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक क्योशी अन्नू शक्ति सिंह को इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा नाना दान (7वीं डिग्री) की उपाधि से नवाजा गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

क्योशी अन्नू शक्ति सिंह ने कहा कि खिलाड़ी निरंतर मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अगर अभिभावकों का सहयोग पूरी तरह मिले तो ये बच्चे राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर सकते हैं।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले भर में खुशी की लहर है, और लोग लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
जहानाबाद की सलोनी बनीं बिहार रग्बी टीम की शान, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में करेंगी प्रतिनिधित्व

जहानाबाद: जिले की बेटी सलोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परस बिगहा थाना क्षेत्र के घोषी गांव की सलोनी का चयन बिहार रग्बी टीम में हुआ है और वह 4 से 15 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सलोनी, आकाश रग्बी फुटबॉल क्लब मोहनपुर में कोच अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार अभ्यास कर रही थीं। बचपन से ही खेलों के प्रति रुचि रखने वाली सलोनी की प्रतिभा को कोच अविनाश ने पहचाना और उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें रग्बी में प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया।

सलोनी का सफर जिला स्तर से शुरू होकर स्टेट और फिर नेशनल तक पहुंचा। वे पहले ही नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और जहानाबाद जिले की पहली महिला रग्बी गोल्ड मेडलिस्ट बन चुकी हैं। अब वह बिहार की टीम में शामिल होकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेंगी।

उनकी इस सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और प्रशासन ने सलोनी को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वह आने वाले समय में देश का नाम भी रोशन करेंगी।

सलोनी की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो सपने देखता है और उन्हें साकार करने का जज्बा रखता है।
शिक्षा और सामाजिक उत्थान की मिसाल थे चंद्रिका बाबू : राजेश कुमार राम

कांग्रेस नेताओं ने जहानाबाद में दी श्रद्धांजलि, सामाजिक न्याय की विरासत को बताया प्रेरणादायी

जहानाबाद सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जहानाबाद में आज एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय चन्द्रिका प्रसाद यादव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम और एआईसीसी बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष व शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ. संजय यादव, सेवादल के कोषाध्यक्ष आशुतोष रंजन, पूर्व महामंत्री राजकुमार और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद राजा खान समेत कई नेता, शिक्षाविद, छात्र एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर राजेश कुमार राम ने स्व. चंद्रिका बाबू को याद करते हुए कहा, “वे शिक्षा और सामाजिक उत्थान के प्रतीक थे। उनकी सोच और कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। वे सिर्फ एक नेता नहीं, एक विचारधारा थे।”

एआईसीसी प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसे नेताओं की विरासत को सम्मान देती रही है। उन्होंने कहा, “स्व. यादव की स्मृति में यह आयोजन सामाजिक न्याय और समर्पित राजनीति की दिशा में एक सशक्त संदेश है।”

डॉ. संजय यादव ने अपने संबोधन में कहा, “स्व. चन्द्रिका बाबू केवल शिक्षाविद नहीं थे, वे समाज के अंतिम व्यक्ति के हक की आवाज थे। उन्हें ‘जहानाबाद का मालवीय’ कहा जाता है और उन्होंने शिक्षा एवं रोजगार के जरिए हजारों घरों को उजाला दिया।”

कार्यक्रम में स्व. चन्द्रिका प्रसाद यादव के कार्यों और विचारों को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। सभा का समापन श्रद्धांजलि के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने उन्हें सच्चा जननायक बताया।

प्रतियोगिता से क्षमता की ओर शिक्षा को ले जाएं” – शकील काकवी

CMS लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रिंसिपल्स सम्मेलन में कायनात इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष ने रखा विचार

जहानाबाद कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर, काको, जहानाबाद के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने लखनऊ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रिंसिपल्स सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन “6 Cs युग में नेतृत्व” विषय पर केंद्रित था, जिसमें आधुनिक शिक्षा के छह महत्वपूर्ण स्तंभ—क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, कोलैबोरेशन, कम्युनिकेशन, कैरेक्टर और सिटीजनशिप—पर गहन चर्चा हुई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए शकील काकवी ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली में व्याप्त अति-प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और शिक्षा को वास्तविक क्षमता विकास की ओर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा:

“हमें छात्रों को केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि उन्हें सक्षम, संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए, जो समाज के लिए सार्थक योगदान दे सकें।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक और रैंकिंग तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि वह विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, सामाजिक उत्तरदायित्व और समावेशी सोच को बढ़ावा दे।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के शिक्षाविदों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षा नीति निर्माताओं ने भाग लिया और शिक्षा के भविष्य और नेतृत्व कौशल को लेकर विचार साझा किए।

शकील काकवी के विचारों को सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सराहा और उनके विजन को शिक्षा के मानवीय पक्ष को मजबूत करने वाला कदम बताया।

राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम मखदुमपुर से हुई रवाना

जहानाबाद यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम ने आज ब्रिलियंट स्कूल, मखदुमपुर से झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेल गांव में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रस्थान किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 3 और 4 मई को आयोजित की जाएगी।

टीम को ब्रिलियंट स्कूल के इंचार्ज सुनील सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिक्षक राम पुकार सर, संजीत सर (पी.टी. प्रशिक्षक) एवं एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य धीरज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक अन्नू शक्ति सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग ले रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की ओर से टी-शर्ट और ट्रैक सूट उपलब्ध कराया गया है।

टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

  • कुणाल सिंह आर्य (डीएवी)
  • गौरव कुमार वर्मा
  • आस्था कुमारी
  • आर्यन कुमार गुप्ता (बीपीएस)
  • अमीश तिवारी (क्रेन)

टीम के ऑफिशियल और मैनेजर के रूप में वेद प्रकाश रंजन शामिल हैं, जो प्रतियोगिता में जज और रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

जिले भर से खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं और सभी को उम्मीद है कि ये प्रतिभागी राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन करेंगे।

राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम मखदुमपुर से हुई रवाना
जहानाबाद यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम ने आज ब्रिलियंट स्कूल, मखदुमपुर से झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेल गांव में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रस्थान किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 3 और 4 मई को आयोजित की जाएगी।
टीम को ब्रिलियंट स्कूल के इंचार्ज सुनील सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिक्षक राम पुकार सर, संजीत सर (पी.टी. प्रशिक्षक) एवं एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य धीरज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक अन्नू शक्ति सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग ले रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की ओर से टी-शर्ट और ट्रैक सूट उपलब्ध कराया गया है।
टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं: कुणाल सिंह आर्य (डीएवी) गौरव कुमार वर्मा आस्था कुमारी आर्यन कुमार गुप्ता (बीपीएस) अमीश तिवारी (क्रेन)टीम के ऑफिशियल और मैनेजर के रूप में वेद प्रकाश रंजन शामिल हैं, जो प्रतियोगिता में जज और रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
जिले भर से खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं और सभी को उम्मीद है कि ये प्रतिभागी राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
काको नगर पंचायत ने शुरू की शीतल प्याऊ जल की व्यवस्था, राहगीरों को भीषण गर्मी में मिलेगी राहत

जहानाबाद: काको नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देशानुसार भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर शीतल प्याऊ जल की व्यवस्था शुरू की गई है। इस पहल का उद्देश्य राहगीरों और आम जनमानस को तपती गर्मी में शुद्ध एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराना है।

नगर पंचायत द्वारा यह व्यवस्था हज़रत बीबी कमाल की दरगाह, सूर्य मंदिर, दुर्गा मंदिर, पीएनबी बैंक, मंडल कारा काको, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेट और पाली मोड़ जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में की गई है। यहां घड़े, गिलास और ठंडा आरओ जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इस व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के लिए हर प्याऊ स्थल पर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पानी पिलाने के लिए महिलाओं को नियुक्त किया गया है, जो लगातार सेवाएं देंगी। इस पहल की शुरुआत के साथ ही नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखा गया। लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के इस कदम की जमकर सराहना की और आभार व्यक्त किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नगर क्षेत्र में गर्मी के मौसम में कभी इस तरह की पहल नहीं की गई थी। यह व्यवस्था समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण है और उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे और भी स्थानों तक विस्तार दिया जाएगा।

जातिगत जनगणना की घोषणा विपक्ष की बड़ी जीत: सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम
जहानाबाद: केंद्र सरकार द्वारा अगली जनगणना में जातिगत जनगणना शामिल किए जाने के फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसे विपक्ष की एकजुटता और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर बताया जा रहा है।

जहानाबाद सदर विधायक ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा कि देश की करोड़ों गरीब, शोषित और वंचित जनता को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल लगातार एकजुट होकर संघर्ष कर रहे थे। इसी का परिणाम है कि हालिया कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना को मंजूरी देनी पड़ी।

विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव वर्षों से जातिगत जनगणना की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद की और कहा था कि “कान पड़कर जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे।” आज उसी दृढ़ संकल्प का असर है कि केंद्र सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने लगातार संसद, विधानसभाओं और जनसभाओं में जातिगत जनगणना की मांग उठाई। उनका मानना था कि जब तक हर जाति की जनसंख्या का स्पष्ट आंकड़ा नहीं होगा, तब तक हक की लड़ाई अधूरी मानी जाएगी।

विधायक ने कहा कि यह फैसला समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा में लाने में मदद करेगा और "सबका साथ, सबका विकास" की अवधारणा को मजबूती देगा। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि यह जनगणना पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो, ताकि देश के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व और अधिकार सुनिश्चित किया जा सके।
जहानाबाद में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक घायल

जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के नीम खैरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक बाराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, बारात ओकरी थाना क्षेत्र के सकढौहा गांव से आई थी और नीम खैरा के सामुदायिक भवन में ठहरी हुई थी। समधी मिलन कार्यक्रम के दौरान डीजे पर नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से गोली चला दी, जो सीधे दुर्गेश को जा लगी। गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई।

दुर्गेश के पिता राम विनय कुमार ने बताया कि उनका बेटा नाच-गाने के दौरान मौजूद था, तभी अचानक गोली लग गई। डॉक्टर ए.के. नंदा के अनुसार, युवक के शरीर पर कई जगह गोली के निशान हैं। एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गोली शरीर के किन हिस्सों में लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही कल्पा थाना अध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस घायल युवक से संपर्क साधने और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

तेजस्वी यादव पासी समाज को कर रहे हैं गुमराह: रानी कुमारी, जहानाबाद में लोजपा की बैठक

जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोजपा नेत्री एवं जहानाबाद जिला परिषद की सह अध्यक्षा रानी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

रानी कुमारी ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा पासी समाज को ताड़ी बेचने का लाइसेंस देने का जो वादा किया जा रहा है, वह मात्र एक चुनावी हथकंडा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब 2016 में राज्य में शराबबंदी के साथ-साथ ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाया गया, उस समय तेजस्वी यादव स्वयं सरकार में उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन तब उन्होंने पासी समाज के पक्ष में कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव निकट हैं, तो तेजस्वी यादव पासी समाज को बरगलाने और ठगने के लिए ऐसे खोखले वादे कर रहे हैं। रानी कुमारी ने पासी समाज से आग्रह किया कि वे इन झूठे आश्वासनों के बहकावे में न आएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीरा योजना के माध्यम से पासी समाज को सम्मानजनक रोजगार देने का कार्य पहले से ही जारी है और आगे भी इसे मजबूती से लागू किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में लोजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर पासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।