शिक्षा और सामाजिक उत्थान की मिसाल थे चंद्रिका बाबू : राजेश कुमार राम
कांग्रेस नेताओं ने जहानाबाद में दी श्रद्धांजलि, सामाजिक न्याय की विरासत को बताया प्रेरणादायी
जहानाबाद सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जहानाबाद में आज एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय चन्द्रिका प्रसाद यादव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम और एआईसीसी बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष व शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ. संजय यादव, सेवादल के कोषाध्यक्ष आशुतोष रंजन, पूर्व महामंत्री राजकुमार और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद राजा खान समेत कई नेता, शिक्षाविद, छात्र एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर राजेश कुमार राम ने स्व. चंद्रिका बाबू को याद करते हुए कहा, “वे शिक्षा और सामाजिक उत्थान के प्रतीक थे। उनकी सोच और कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। वे सिर्फ एक नेता नहीं, एक विचारधारा थे।”
एआईसीसी प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसे नेताओं की विरासत को सम्मान देती रही है। उन्होंने कहा, “स्व. यादव की स्मृति में यह आयोजन सामाजिक न्याय और समर्पित राजनीति की दिशा में एक सशक्त संदेश है।”
डॉ. संजय यादव ने अपने संबोधन में कहा, “स्व. चन्द्रिका बाबू केवल शिक्षाविद नहीं थे, वे समाज के अंतिम व्यक्ति के हक की आवाज थे। उन्हें ‘जहानाबाद का मालवीय’ कहा जाता है और उन्होंने शिक्षा एवं रोजगार के जरिए हजारों घरों को उजाला दिया।”
कार्यक्रम में स्व. चन्द्रिका प्रसाद यादव के कार्यों और विचारों को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। सभा का समापन श्रद्धांजलि के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने उन्हें सच्चा जननायक बताया।

कांग्रेस नेताओं ने जहानाबाद में दी श्रद्धांजलि, सामाजिक न्याय की विरासत को बताया प्रेरणादायी
जहानाबाद यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम ने आज ब्रिलियंट स्कूल, मखदुमपुर से झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेल गांव में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रस्थान किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 3 और 4 मई को आयोजित की जाएगी।
जहानाबाद: काको नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देशानुसार भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर शीतल प्याऊ जल की व्यवस्था शुरू की गई है। इस पहल का उद्देश्य राहगीरों और आम जनमानस को तपती गर्मी में शुद्ध एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराना है।
जहानाबाद: केंद्र सरकार द्वारा अगली जनगणना में जातिगत जनगणना शामिल किए जाने के फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसे विपक्ष की एकजुटता और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर बताया जा रहा है।
जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के नीम खैरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक बाराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोजपा नेत्री एवं जहानाबाद जिला परिषद की सह अध्यक्षा रानी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
जहानाबाद (बिहार)। जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड स्थित शकूराबाद बाजार में जाम की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। प्रतिदिन सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, मरीजों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाएगा?
May 06 2025, 16:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k