पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मार्टीनगंज-आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या को लेकर आजमगढ़ के पत्रकारों में काफी रोष देखने को मिला, सभी पत्रकार संगठनों के सदस्यों ने पत्रकार की हत्या को लेकर गहरा दुख ब्यक्त किया है और हत्यारों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दिलाए जानें की मांग की है। मृत पत्रकार के परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। रविवार की शाम को दीदारगंज बाजार में एक बैठक कर मृत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।इस अवसर पर विरेन्द्र यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, राजकुमार यादव, सत्येंद्र यादव, पृथ्वीराज सिंह, बृजेश सिंह, मोहम्मद सफदर खान,बृजेश यादव, विनोद यादव, बृजेश पाठक, विजय कुमार सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा,दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, बृजभान विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
May 05 2025, 20:22