/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz थाना मोतीगंज पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार- Gonda
थाना मोतीगंज पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-60/25, धारा 191(2),191(3),190,190(1),352,115(2),324(4),118(1) बीएनएस व 3(2)(5) एस0सी0एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामकैलाश पाण्डेय पुत्र रामप्रताप नि0 ग्राम किनकी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को हड़हवा रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

वादी जगप्रसाद पुत्र श्यामलाल नि0 किनकी थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना मोतीगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि प्रार्थी का ड्राइवर राजू सोनकर गांव के सोहनलाल के गेंहू की मढाई करने गया था तभी विपक्षीगणों द्वारा राजू सोनकर को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा था तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया था। प्रार्थी का लड़का दीनानाथ व नाती अविनाश अपनी स्विफ्ट कार से डायल-112 के साथ ट्रैक्टर छुडवाने विपक्षीगणों के यहां गया था। ट्रैक्टर छुटवाने के बाद प्रार्थी का लड़का अपनी कार से घर आ रहा था। तभी विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी के लड़के व नाती को जबरन रोककर जान से मारने की नियत से सरिया, तलवार व लाठी से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के लड़के दीनानाथ को गम्भीर चोटे आयी है। वादी की तहरीर पर थाना मोतीगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 05.05.2025 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त रामकैलाश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*परसपुर भूमि प्रकरण में अवैध कब्जे की पुष्टि, जिलाधिकारी ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश*

गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर से जुड़े भूमि विवाद के मामले में जांच के दौरान अवैध कब्जे और फर्जी दस्तावेजों की पुष्टि हो गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा गठित उच्चस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

अनिल कुमार, मुस्तफा और इब्राहीम द्वारा प्रस्तुत शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गाटा संख्या 559 व 743 की भूमि को विपक्षी पक्ष द्वारा कूटरचित इकरारनामे के जरिए फर्जी रूप से विक्रय किया गया है। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि विद्यालय, कब्रिस्तान और पुरानी आबादी से जुड़ी जमीनों पर भी सुनियोजित ढंग से कब्जा करने की कोशिश की गई।

जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति—जिसमें अपर जिलाधिकारी गोण्डा (अध्यक्ष), उप जिलाधिकारी करनैलगंज, सहायक महानिरीक्षक निबंधन और बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सदस्य थे—ने पूरे मामले की गहनता से जांच की। समिति ने पाया कि कई भूखण्डों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर न केवल अवैध विक्रय किया गया, बल्कि कुछ स्थानों पर कब्जा भी कर लिया गया।

इस गंभीर भूमि अनियमितता पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित थाने को दोषियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करने और विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम नेहा शर्मा ने दो स्थानों पर सीसी रोड व नाली निर्माण को दी मंजूरी, 19.71 लाख रुपये होंगे खर्च

गोण्डा। नगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर जिलाधिकारी एवं विनियमित क्षेत्र नियंत्रक प्राधिकारी नेहा शर्मा ने दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है। ठाकुर द्वारा मंदिर (गोण्डा-उतरौला मार्ग) तक और राजा मोहल्ला डाकघर से अमरदीप श्रीवास्तव के मकान तक सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। इन कार्यों पर कुल 19.71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों क्षेत्रों में लंबे समय से सड़क की जर्जर स्थिति और जलनिकासी की समस्याएं बनी हुई थीं। स्थानीय नागरिकों ने हाल ही में जिलाधिकारी से मुलाकात कर इन समस्याओं को उठाया था। डीएम ने समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए तत्काल निरीक्षण और प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। अवर अभियंता द्वारा पीडब्ल्यूडी शिड्यूल ऑफ रेट्स 2020 के अनुसार निर्माण कार्य का तकनीकी आकलन किया गया।

ठाकुर द्वारा मंदिर मार्ग पर 9.72 लाख और राजा मोहल्ला मार्ग पर 9.99 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। यह राशि भवन मानचित्र स्वीकृति से एकत्र विकास शुल्क से खर्च की जाएगी, जो इंडियन बैंक की कलेक्ट्रेट शाखा में विनियमित क्षेत्र खाते में जमा है।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गठित समिति की संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी ने कार्यों को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे, जिससे नागरिकों को बेहतर सड़क और जलनिकासी की सुविधा उपलब्ध होगी।

परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा 01 जोड़ा को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, शशि भारती, संतोष ओझा, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, उ0नि0 प्रियंका सिंह, म0आ0 ज्योति राजभर, म0आ0 नेहा सिंह आदि उपस्थित रही।

*डीएम नेहा शर्मा की सख्त निगरानी: जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत पूर्ण जलापूर्ति परियोजनाओं का सत्यापन शुरू*

गोंडा- जनपद गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत बनी जलापूर्ति परियोजनाओं की गुणवत्ता पर उठे सवालों को गंभीरता से लेते हुए एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने जिले की 145 ग्राम पंचायतों में निर्मित पानी की टंकियों, पाइपलाइन नेटवर्क और फंक्शनल हाउसहोल्ड कनेक्शन (FHTC) की सघन जांच के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता, जल निगम (ग्रामीण) की रिपोर्ट में इन ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति परियोजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्ण होने की जानकारी दी गई है। यह सत्यापन 6 से 13 मई 2025 के बीच किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो अधिकारियों की टीम गठित की जाए, जिसमें एक सत्यापन अधिकारी और एक तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे। यह टीमें स्थल निरीक्षण करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि जलापूर्ति नियमित रूप से हो रही है, पाइपलाइन डालते समय टूटी सड़कों की मरम्मत की गई है, और कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए गए कार्य मानकों के अनुरूप हैं या नहीं।

प्रत्येक विकास खंड में अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। जैसे बेलसर ब्लॉक की जांच उपनिदेशक कृषि एवं अधिशासी अभियंता (सरयू ड्रेनेज खंड-3), छपिया ब्लॉक की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), और कर्नलगंज ब्लॉक की जांच परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एवं अधिशासी अभियंता (आवास विकास) करेंगे।

सत्यापन के बाद, निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर जिला विकास अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी, जिससे समेकित आख्या तैयार की जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम शासन की योजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित की दिशा में एक निर्णायक पहल है।

*डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए, 132 में से 11 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण*

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 132 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदृ गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, सीओ सिटी आनंद कुमार राय, तहसीलदार गोण्डा सदर मनीष कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, अतुल पाल, अहमद हसन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, एसएचओ इटियाथोक, मोतीगंज तथा कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, खरगूपुर सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पुलिस ने छिनैती के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 मोबाइल 1 मोटरसाईकिल बरामद*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-132/25, धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. लवकुश सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 खोजनपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा, 02. मोहित मौर्या पुत्र काली चरन मौर्या नि0 खोजनपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 लूट/छिनैती के मोबाइल व 02 अदद अन्य मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 1 स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

चौखाड़िया पुल से तुलसीमांझा जाने वाले चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान लूट/छिनैती करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. लवकुश सिंह पुत्र संतोष सिंह, 02. मोहित मौर्या पुत्र काली चरन मौर्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद लूट/छिनैती के मोबाइल व 02 अदद अन्य मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 02.05.2025 को सरकारी अस्पताल नवाबगंज के पास से थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मचरहा गोकुला के रहने वाले राधेश्याम सिंह पुत्र शोभाराम से मोबाइल छिनैती की घटना कारित की थी। जिसके सम्बन्ध में राधेश्याम सिंह की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्तगण कुछ दिन पूर्व तरबगंज बाजार में 02 व्यक्तियों से मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*डीएम ने आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का लिया संज्ञान, दिए आवश्यक निर्देश*

गोंडा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद के आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता के संबंध में गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय, सिसवा (मनकापुर) में औचक निरीक्षण के उपरांत विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार सुनिश्चित करते हुए 7 दिवस की अवधि में आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही, अनुबंध की शर्तों का पालन न किए जाने की दशा में संबंधित सेवा प्रदाता एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही जनपद के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रदत्त सुविधाओं के सत्यापन हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश निर्गत किए गए थे। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मनकापुर द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2025 को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण आख्या में यह तथ्य प्रकाश में आया कि विद्यालय की मेस व्यवस्था अपेक्षित स्तर पर क्रियाशील नहीं पाई गई, निर्धारित मेन्यू के अनुरूप नाश्ता एवं भोजन की आपूर्ति में कमी देखी गई तथा वाशरूम की स्वच्छता की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी।

इससंबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ तथा पोषणयुक्त वातावरण प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि विद्यालयीय व्यवस्थाओं की नियमित रूप से समीक्षा एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की स्थिति की पुनरावृत्ति न हो।

*मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में गड़बड़ी पर जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई, छह बैंकों की शाखाएं जांच के दायरे में*

गोंडा- जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा पात्र आवेदकों के ऋण आवेदन के निस्तारण में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए सख़्त कार्रवाई की है। उन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए न केवल एक बैंक की जांच कराई, बल्कि जनपद के उन सभी शाखाओं की जांच के आदेश दे दिए हैं। जहां इस योजना से संबंधित आवेदन लंबित हैं। अधिकारियों की 6 अलग-अलग टीमों का गठन भी किया है, जो यह पता लगाएंगी कि किन कारणों से योजनांतर्गत आवेदन लंबित हैं और कहाँ पर प्रक्रियात्मक लापरवाही हुई है।

शिकायत के बाद जांच में लापरवाही की पुष्टि

यह मामला तब सामने आया जब करनैलगंज तहसील के मौजा देवापसिया निवासी श्रीमती समीरा ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत उनके ऋण आवेदन को बैंक द्वारा बिना आधार के निरस्त कर दिया गया और बैंक अधिकारी द्वारा अवैध धनराशि की मांग की गई।

जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी द्वितीय श्री विशाल कुमार एवं अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक रघुवंशी की एक संयुक्त जांच टीम गठित की। इस टीम ने 1 मई 2025 को संबंधित बैंक शाखा का निरीक्षण किया और शिकायतकर्ता एवं बैंक अधिकारियों से पूछताछ की।

जांच में सामने आए तथ्य

जांच में पाया गया कि बैंक शाखा द्वारा ऋण आवेदन को RACC को अग्रसारित किया गया था, किंतु स्पष्टीकरण की मांग आने के बावजूद बैंक ने न तो कोई कार्यवाही की और न ही लाभार्थी को सूचित किया। आवेदन यह कहकर निरस्त कर दिया गया कि शिकायतकर्ता के पति पहले से वही व्यवसाय संचालित कर रहे हैं, जबकि जांच में यह तथ्य सामने आया कि पति का व्यवसाय भिन्न स्थान पर है और शिकायतकर्ता ने किराये की दुकान पर अलग इकाई के लिए आवेदन किया था। यह स्पष्ट हुआ कि बैंक द्वारा अनियमित और भ्रामक आधारों पर आवेदन अस्वीकृत किया गया।

जिलाधिकारी का निर्देश: दोषियों पर कार्रवाई, सभी शाखाओं की जांच

जांच में पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के ऋण आवेदन को पुनः नियमानुसार प्रक्रिया में लाया जाए और शीघ्र निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी बैंक शाखाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा एवं जांच हेतु 6 अधिकारियों की टीमों का गठन किया है, जिनमें उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, एवं प्रभागीय वन अधिकारी शामिल हैं।

लापरवाही या भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होगी

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि शासन की प्राथमिक योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन में लापरवाही, अनियमितता या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में 4 मई को लगेगा स्कूली वाहनों के लिए विशेष फिटनेस कैम्प, अनफिट वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई

गोंडा । जनपद में संचालित अनफिट स्कूली वाहनों की जांच और फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 04 मई 2025 (रविवार) को एक विशेष फिटनेस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक संभागीय परिवहन कार्यालय, गोंडा के मुख्य प्रांगण में चलेगा।

यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार की जा रही है। जनपद में स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत पहले भी विद्यालयों को नोटिस जारी की जा चुकी हैं और 25 अप्रैल को पंजीकृत डाक द्वारा दोबारा नोटिस भेजी गई है।

हालांकि विभाग द्वारा जागरूकता, प्रवर्तन कार्यवाही और विशेष कैम्पों के माध्यम से प्रयास किए जाने के बावजूद कई वाहन अभी भी अनफिट स्थिति में हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए 26 अप्रैल 2025 को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों के वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उन्हें 10 मई 2025 से पूर्व अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कराना होगा।

परिवहन विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों से अपील की है कि वे अपने अनफिट वाहनों को 04 मई के विशेष कैम्प में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि संभागीय निरीक्षक द्वारा उनका तकनीकी परीक्षण किया जा सके।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक वाहन प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा तथा स्कूल की मान्यता समाप्त करने हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति भेजी जाएगी।