बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का हुआ शानदार आगाज, पीएम मोदी ने वीडियों कॉफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़ भोजपुरी में दिया यह संदेश
डेस्क : बिहार में बीते रविवार शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया का मशाल प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से इसके शुभारंभ का उद्घोष किया।
पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में जुड़कर बिहार पहुंचे 28 राज्यों के 8500 खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो जितना खेलेगा, वो उतना ही खिलेगा।
प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि देशभर के खिलाड़ी बिहार से अच्छी यादें लेकर जाएंगे। आपलोग बिहार में लिट्टी-चोखा का स्वाद जरूर चखिएगा। बिहार का मखाना भी आपलोगों को बहुत भाएगा। प्रधानमंत्री ने बिहार के समस्तीपुर के क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में अव्वल प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।
15 मई तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा की दो पंक्तियों से किया। कहा-देश के कोने-कोने से आइल रउआ सब के हम अभिनंदन करत बानी। उन्होंने कहा कि बिहार की पावन धरती पर इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पांच शहरों में किया जा रहा है। भारत में अब खेल संस्कृति की पहचान बन रही है।
May 05 2025, 13:03