आज राजधानी पटना के इस इलाके में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : आज रविवार को राजधानी पटना के कंकडबाग इलाके में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। घर से निकले के पहले पूरा रुट जान ले।
दरअसल बिहार में आज रविवार को पहलीबार ओलंपिक की तर्ज पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज होगा। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना विडियो संदेश देंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन के मद्देनजर कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के आसपास की सड़कों पर रविवार को यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। दोपहर 12 से रात नौ बजे तक आम गाड़ियां नहीं चलेंगी।
वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर पीसी कॉलोनी रोड, रघुनंदन मार्ग, जेपी सेनानी पथ, गायत्री मंदिर पथ, गंगा देवी रोड, कंकड़बाग रोड, मेदांता हॉस्पीटल के गेट नंबर-04 से होटल ओ-वेल फुड इन तक, गायत्री मंदिर से विरासत भवन तक, मेडिवर्सल हॉस्पीटल से वेल विशर्स वेलनेस सेंटर, गायत्री मंदिर से मध्य ग्रामीण बैंक तक, सिक्रेट स्वर्मा होटल से गंगा देवी महिला महाविद्यालय तक दोनों दिशा में आम वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
दूसरी तरफ वाहन चालक मलाही पकड़ी रोड/ कंकड़बाग कॉलोनी रोड/ कंकड़बाग रोड (दक्षिणी छोर) का उपयोग कर गंतव्य तक जा सकेंगे। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।
May 04 2025, 13:05