पीएमसीएच में 1117 बेड के दो नए भवनों का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, बचे काम को जल्द पूरा करने का दिया निर्दश
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पीएमसीएच में 1117 बेड के दो नए भवनों का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए 22 फीट की प्रतीक स्वरूप निर्मित मूर्ति का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।
![]()
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब यह काम पूरा हो जाएगा तो पीएमसीएच में मरीजों के लिए 5462 बेड की सुविधा होगी। इससे इलाज के लिए किसी मरीज को मजबूरी में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। परियोजना मार्च 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यह भारत का सबसे बड़ा एवं विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा।
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले ऊपरी तल पर जाकर पीएमसीएच के आसपास के इलाकों का मुआयना किया एवं एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था देखी। इसके बाद 9 वें तल पर नर्स स्टेशन, स्वच्छ वस्त्र भंडार, विशिष्ट कमरा, अति विशिष्ट कमरा, नर्स कक्ष का जबकि तीसरे तल पर परामर्श कक्ष, कैंसर जांच कक्ष, बांझपन क्लिनिक, कोल्पोस्कोपी क्रियाविधि कक्ष, मलिन वस्त्र भंडार आदि का मुआयना किया।
May 04 2025, 10:20