प्रतियोगिता से क्षमता की ओर शिक्षा को ले जाएं” – शकील काकवी
![]()
CMS लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रिंसिपल्स सम्मेलन में कायनात इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष ने रखा विचार
जहानाबाद कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर, काको, जहानाबाद के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने लखनऊ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रिंसिपल्स सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन “6 Cs युग में नेतृत्व” विषय पर केंद्रित था, जिसमें आधुनिक शिक्षा के छह महत्वपूर्ण स्तंभ—क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, कोलैबोरेशन, कम्युनिकेशन, कैरेक्टर और सिटीजनशिप—पर गहन चर्चा हुई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए शकील काकवी ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली में व्याप्त अति-प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और शिक्षा को वास्तविक क्षमता विकास की ओर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा:
“हमें छात्रों को केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि उन्हें सक्षम, संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए, जो समाज के लिए सार्थक योगदान दे सकें।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक और रैंकिंग तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि वह विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, सामाजिक उत्तरदायित्व और समावेशी सोच को बढ़ावा दे।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के शिक्षाविदों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षा नीति निर्माताओं ने भाग लिया और शिक्षा के भविष्य और नेतृत्व कौशल को लेकर विचार साझा किए।
शकील काकवी के विचारों को सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सराहा और उनके विजन को शिक्षा के मानवीय पक्ष को मजबूत करने वाला कदम बताया।
May 03 2025, 20:53