राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम मखदुमपुर से हुई रवाना
जहानाबाद यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की टीम ने आज ब्रिलियंट स्कूल, मखदुमपुर से झारखंड की राजधानी रांची स्थित खेल गांव में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए प्रस्थान किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 3 और 4 मई को आयोजित की जाएगी।
टीम को ब्रिलियंट स्कूल के इंचार्ज सुनील सर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शिक्षक राम पुकार सर, संजीत सर (पी.टी. प्रशिक्षक) एवं एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य धीरज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक अन्नू शक्ति सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग ले रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को यूनिक शोटोकन कराटे एसोसिएशन इंडिया की ओर से टी-शर्ट और ट्रैक सूट उपलब्ध कराया गया है।
टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- कुणाल सिंह आर्य (डीएवी)
- गौरव कुमार वर्मा
- आस्था कुमारी
- आर्यन कुमार गुप्ता (बीपीएस)
- अमीश तिवारी (क्रेन)
टीम के ऑफिशियल और मैनेजर के रूप में वेद प्रकाश रंजन शामिल हैं, जो प्रतियोगिता में जज और रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
जिले भर से खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं और सभी को उम्मीद है कि ये प्रतिभागी राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन करेंगे।
May 03 2025, 15:51