आईटीआई धनबाद का होगा कायाकल्प, चार करोड़ से बदलेगी तस्वीर, तीन दशक बाद होगा रेनोवेशन
धनबाद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद का जल्द ही कायाकल्प होगा. झारखंड सरकार ने संस्थान के नवीनीकरण के लिए लगभग चार करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है.
इससे संस्थान के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा.
जर्जर हो गया है आईटीआई धनबाद
वर्षों पहले बना आईटीआई धनबाद के भवन का हाल बेहाल है. पुराना होने की वजह से भवनों में सीलन आ चुका था. कई जगहों पर भवन टूट भी चुके हैं. इस फंड से आईटीआई धनबाद में प्रशासनिक भवन, एवीटीएस के सभी वर्कशॉप, सभी मशीन वर्कशॉप , हाइटेक भवन, सीओई भवन, लाइब्रेरी, हॉस्टल, सड़क आदि का नवीनीकरण होगा. वहीं कक्षाओं का निर्माण, पुरानी कक्षाओं का नवीनीकरण किये जायेंगे.
30 साल बाद होगा रेनोवेशन
जानकारी के अनुसार संस्थान का रेनोवेशन लगभग 30 साल बाद किया जा रहा है. अबतक इसका रखरखाव नहीं होने से संस्थान के भवन जर्जर हो चुके हैं. इसे लेकर आईटीआई धनबाद प्रबंधन की ओर से सरकार को कई बार पत्र लिखा गया था. अब फंड आवंटित होने से संस्थान के भवनों का जीर्णोद्धार होगा.
1962 में हुई थी आईटीआई की स्थापना
धनबाद आईटीआई की स्थापना 1962 में हुई थी. यहां धनबाद के अलावा दूसरे जिलों से भी छात्र पढ़ने आते हैं. संस्थान की स्थापना के लगभग 33 साल बाद पहली बार नवीनीकरण किया गया था. इसके 30 साल के बाद अब दूसरी बार रेनोवेशन का काम होगा.
May 03 2025, 10:48