राजधानी पटना के इस इलाके मे पुलिस की सघन छापेमारी, भारी मात्रा मे शराब बरामद
डेस्क : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के 9 साल बीत चुके है लेकिन उसके बावजूद शराब का अवैध कारोबार जारी है।अबतक 9.36 लाख मामले दर्ज किए गए हैं और 14.32 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
![]()
आबकारी विभाग ने 3.86 करोड़ लीटर शराब जब्त की, जिसमें से 97% नष्ट की जा चुकी है। फिर भी, शराब माफिया और तस्करों का नेटवर्क कमजोर पड़ने के बजाय और मजबूत हो रहा है।
पड़ोसी राज्यों जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी लगातार जारी है। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा दे रहे हैं, जिससे शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।
इसी बीच राजधानी पटना के पूर्वी लोहानीपुर इलाके में कदमकुआं थाना पुलिस ने टाउन एएसपी दीक्षा के नेतृत्व में देर रात एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में पीरबहोर थाना, कदमकुआं थाना और अतिरिक्त पुलिस बल शामिल थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई संभावित घरों और ठिकानों पर तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध देसी और विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
May 02 2025, 14:07