निजी फाइनेंस कंपनी के लोन एजेंट से हथियार के बल पर हुए लूट का पुलिस ने किया खुलासा, लूट की रकम के साथ अपराधियों को दबोचा
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिले के सकरा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल को हुए एक सनसनीखेज लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारो अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि जिले के भटही गांव के पास NH-28 पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी समाज उन्नति केंद्र के लोन एजेंट मंटू कुमार से हथियार के बल पर 55,750 रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। इस ऑपरेशन की निगरानी वे खुद कर रहे थे।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सबसे पहले लूट में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया। सनी की निशानदेही पर तीन अन्य लुटेरों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, बैग और अन्य सामान बरामद कर लिया है। चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
May 02 2025, 11:28