/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz भारतीय कुर्मी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन Prayagraj
भारतीय कुर्मी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। वाराणसी के हेमंत पटेल की हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र पटेल के निर्देश पर एवं भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम किशोर पटेल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज को ज्ञापन पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद योगी सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए समस्त पदाधिकारी गण एवं क्षेत्र की सम्मानित लोगों द्वारा कड़े शब्दों में अपराधियों के खिलाफ घोर निंदा करते हुए ज्ञापन दिया गया और कहा गया कि अभिलंब हत्यारा एवं हत्या में साजिश करता सभी लोगों के गिरफ्तारी अभिलंब हो एवं जेल भेजा जाए।

ज्ञापन देते समय भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल एवं जिला अध्यक्ष संजय पटेल एवं जिला महासचिव अधिवक्ता परिषद एडवोकेट संजय कुमार पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट धीरेंद्र सिंह एवं जिला संगठन सचिव इंजीनियर चंद्रभान सिंह पटेल एवं श्रृंगवेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम पटेल एवं एडवो- केट नरेंद्र पटेल एडवोकेट ज्ञानचंद बिन्द भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद एडवोकेट रामगोपाल पटेल एडवोकेट सरिता पटेल एडवोकेट लाला राम सरोज एडवोकेट दयाशंकर पटेल एडवोकेट विजय यादव एडवोकेट संजय सिंह एडवोकेट अमित पटेल देवेंद्र सिंह एडवोकेट बलराम सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता साथियों ने जमकर सरकार पर बरसते हुए कहां की सरकार मूकदर्शक बनी है ।अगर यही रवैया सरकार की रहे तो भविष्य में सरकार को समझ में आ जाएगा। और सरकार द्वारा अपनी स्वजातियों का बढ़ावा देना सरकार के हक में नहीं रहे रहेगा।

*इंटैक प्रयागराज की बैठक संपन्न, महाकुंभ और धरोहर संरक्षण पर हुआ विचार-विमर्श*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास (इंटैक) प्रयागराज चैप्टर की एक बैठक आज सिविल लाइन्स के स्थानीय होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. रितु जायसवाल ने "महाकुंभ और विभिन्न आयाम" विषय पर अपने सारगर्भित व्याख्यान में कुंभ मेले के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि भारतीय सभ्यता की अद्भुत निरंतरता और सांस्कृतिक चेतना का दर्पण है। उन्होंने महाकुंभ की ऐतिहासिकता को प्राचीन वैदिक साहित्य, पुराणों और महाकाव्यों से लेकर ह्वेनसांग जैसे विदेशी यात्रियों के विवरणों तथा सम्राट हर्षवर्धन द्वारा संगम तट पर आयोजित विशाल सभाओं तक विश्लेषित किया।

उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्रयागराज में संगम के तट पर आयोजित महाकुंभ युगों से संन्यासियों, तीर्थयात्रियों, आचार्यों और राजाओं के वैचारिक और धार्मिक विमर्श का केंद्र रहा है। द्वादश माधव की प्रतिष्ठा, जो प्रयागराज की धार्मिक पहचान को अद्वितीय बनाती है, महाकुंभ की धार्मिक गरिमा को और गहराई प्रदान करती है।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि महाकुंभ में शैव, वैष्णव, शाक्त, बौद्ध और जैन परंपराओं के प्रतिनिधियों का एक साथ समागम होता रहा है, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और सहिष्णुता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि महाकुंभ केवल आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, दान, सेवा, और लोक-संवाद का महापर्व भी है।

बैठक में सदस्य पूजा गुप्ता ने सुझाव दिया कि प्रयागराज के बौद्धिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में भी इंटैक को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उनके प्रस्ताव का संयोजक शंभू चोपड़ा और सह-संयोजक अनुपम परिहार ने समर्थन करते हुए इसे केंद्रीय कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।

अपने वक्तव्य में कन्वीनर शंभू चोपड़ा ने कहा कि इंटैक प्रयागराज शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है और संगठन के विस्तार के लिए सदस्यों से सक्रियता का आग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक अनुपम परिहार ने किया।

बैठक में प्रोफेसर संतोष सक्सेना, डॉ. शुभ्रा मिश्रा, गरिमा जायसवाल, अनुपम कुमार, ऋषि कुमार, एन. डी. जायसवाल, सुधांशु अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

प्रयागराज के 7 गांव सोलर लाइट व हाई मास्क लगने से चमके

सविता देवी

प्रयागराज। केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार मछुआरा समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर ही है। प्रयागराज में मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023—24 में मत्स्य पालक बाहुल्य क्षेत्र वाले सात गांवों को सोलर लाइट एवं हाई मास्क लगाकर चमकाने का काम किया। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग प्रदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023—24 में मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के तहत सात गांवों का चयन किया गया। योजना के तहत प्रत्येक गांव में 11 सोलर लाइट एवं दो हाई मास्क दिया गया। इस तरह जनपद में कुल 77 सोलर लाइट एवं 14 हाई मास्क गांवों में लगाकर रात के अंधेरे मिटाकर उजाला देने का कार्य सरकार ने किया। जनपद के पनासा गांव, डीहा उपरहार, सेमरहा उपरहार, महेवा तालिका भुण्डा, कंजासा, छतरगढ़ और लोहरा में इस योजना के तहत सोलर लाइट लगा दिया गया है।

पहलगांव की टिप्पणी पर टिकैत देशवासियों से मांगे माफी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना , प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन औनू के बैनर तले प्रयागराज मण्डल के मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को करछना तहसील परिसर मे पहलगांव की दुखद घटना पर दुखी आत्मा से मृतको की आत्मा की शान्ति के लिए कैन्डील जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और इश्वर से प्रार्थना किया उन आत्माओं को शान्ति प्रदान कर इश्वर अपने चरणो मे स्थान दे और प्रयागराज मण्डल के औनू संगठन भारत की सरकार के साथ है देश के प्रधानमंत्री जो भी निर्णय लेंगे संगठन तन मन धन के साथ देश की रक्षा के लिए साथ खड़ा रहेगा।

बोले अब प्रधानमत्री जी को सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है अगर सख्त निर्णय नहीं लिया जाता है तो ऐसे निर्दयी हम सब देशवासियों पर हमला करते रहेंगे क्या हम हाथ पर हाथ रखे बैठे रहेंगे ऐसा संभव नही है योगी मोदी संघर्ष करे हम सब आपके साथ है अन्त मे बताया गया कि द हल्ला बोल यू टूब चैनल के माध्यम से जानकारी मिली की किसान नेता नरेश टिकैत व राकेश टिकैत ने प्रधान मंत्री द्वारा सिन्धु समझौता खारिच कर पानी रोकने के मामले पर टिप्पणी किया और बोले यह पाकिस्तान के साथ गलत किया जा रहा है सारे पाकिस्तानी आतंकवादी नही है पानी रोकना गलत बात है यह सुन भारतीय किसान यूनियन औनू के कार्यकर्ता भड़क उठे बोले प्रधान मंत्री जी ने तो केवल पानी रोका है ।

हमारा चले तो हम पाकिस्तान की सांसे रोक दे नरेश टिकैत व राकेश टिकैत को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए ज्ञापन के माध्य से करछना एस डी एम द्वारा प्रधान मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान भारत माता की जय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी जिन्दाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह जिन्दाबाद , पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन औनू से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह बैस, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी , प्रयागराज जिला अध्यक्ष एपी पाण्डेय , प्रभागराज जिला सचिव संदीप पाण्डेय तथा सैकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता व सैकड़ो किसान वकील मौजूद रहे ।

प्रयागराज में दशाश्वमेध घाट पर आतंकवाद के खिलाफ विरोध, पाकिस्तान प्रेत का किया गया पिंडदान

प्रयागराज।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में रविवार को तीर्थराज प्रयागराज के दारागंज स्थित प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर विशेष आयोजन किया गया। अनामिका चौधरी निषाद (प्रदेश मंत्री) और श्रृंगवेरपुर स्वामी जगद्गुरु जी के नेतृत्व में पाकिस्तान प्रेत का प्रतीकात्मक पिंडदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मां गंगा की आरती उतारी गई और मृतकों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने के लिए सभी ने तट पर दो मिनट का मौन रखा।

इस अवसर पर अनामिका चौधरी निषाद ने कहा कि यह हमला हमारे अस्तित्व, संस्कृति और देश के सम्मान पर सीधा हमला है। अब समय कैंडल मार्च का नहीं, बल्कि आक्रोश जगाने और ठोस कार्रवाई करने का है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का जवाब न मिले, तब तक शांति से नहीं बैठना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें शिवा त्रिपाठी (पूर्व पार्षद), राजीव मिश्रा (स्टेट ऑफिसर), कृष्ण कांत तिवारी (अधिवक्ता), आचार्य प्रमोद दुबे, सोनू अरोरा, नेहा केशरी, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, आर.पी. दुबे (पत्रकार), अजय द्विवेदी (अधिवक्ता), विजय केशरी, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, पंकज राय, भीम सिंह, प्रदीप कुमार साहू, अरुण निषाद, अन्नू निषाद, कैलाश दत्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, कालीचरण, राजेंद्र जायसवाल और मेजर सुनील निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मुक्त विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में 249 को मिली नौकरी

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ ज्ञानप्रकाश यादव ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों की 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उक्त मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की गयी।

रोजगार मेले में आए हुए अभ्यर्थियों ने मौके पर ही रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराया। जिसके पश्चात वे साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सके। रोजगार मेले में कुल 445 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी कंपनियों में कुल 249 अभ्यर्थी चयनित हुए। इससे पूर्व सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के सहायक निदेशक राजीव कुमार यादव ने किया।

अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रतिभागियों से कहा कि कार्य करने के लिए यदि घर से दूर रहना पड़े तो इसमें हिचक नहीं होनी चाहिए। यह परिवर्तन व्यक्ति के व्यक्तित्व में विकास करता है एवं जीवन में अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए एक कदम अवश्य उठाइए। योग्यता एवं क्षमता के अनुसार सेवा करने का मौका मिलेगा।

रोजगार मेले के मुख्य अतिथि राजीव कुमार यादव, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन, प्रयागराज ने प्रतिभागियों से कहा कि शुरूआत महत्वपूर्ण होती है। एक बार शुरूआत करने के बाद व्यक्ति परिश्रम से सफलता के नए आयाम स्थापित करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्लेसमेंट सेल डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी तथा अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शिक्षा की नई-नई नीतियां बनाई जा रही हैं बच्चे शिक्षा नीति पर अपनी मेहनत लगन से परिश्रम कर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। कहां जाता है परिश्रम सफलता की कुंजी है। एम.आर. शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर, प्रयागराज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबर लाकर कालेज का नाम रोशन किया। और छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक अर्जित कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया जिससे कालेज के प्रधानाचार्य राशिद महमूद,उप प्रधानाचार्य एहतेशाम आलम सिद्दीकी,व सभी अध्यापकों ने सभी मेधावी व सफलता प्राप्त किए छात्र-छात्राओ व उनके अभिभावकों को बधाइयां दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे यही बच्चे देश के भविष्य हैं और देश की बागडोर इनके हाथों मे है।

जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को संरक्षण दे रही है पुलिस - दिनेश चौधरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज।कोरांव तहसील में आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के द्वारा सरदार पटेल तिराहा लेडियारी रोड से तहसील कोरांव विशाल जुलूस निकाल कर जिला अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं के बर्बरतापूर्ण जानलेवा हमले के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कोरांव को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जानलेवा हमला करने वालों के तत्काल गिरफ्तारी और उल्टा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी जा धमकी के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था बनाने का आग्रह किया,और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारा लगाते हुए घंटों प्रदर्शन किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी दिनेश चौधरी ने कहा कि लेडियारी में जानलेवा हमला करने वाले के खिलाफ हमने मुकदमा तो बहुत संघर्ष से होगया पुलिस प्रशासन को अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बजाय मेरे और मेरे साथियों के ऊपर ही दूसरे दिन लूट का मुकदमा दर्ज करना पुलिस प्रशासन की न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता ,पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है हमलोगों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए और उपराधियों कठोर कार्यवाही हो नहीं हम लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा, बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले राम चरण इंटर कॉलेज के प्रबंधन शिवशंकर केशवानी को प्रशासन बचना चाहती जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है बाबा साहब की मूर्ति को लगवाने के लिए समाज में माफी मांगा था और मूर्ति 20000 रुपए दे कर मंगाया था लेकिन मूर्ति नहीं लगाया जिसके संदर्भ में बातचीत करने के भागीरथी उर्फ झल्लर केशरवाणी ने हमे अपने दुकान पर बुला कर साजिशन मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला किया जो कि उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है ऐसे कायर लोग है। जिन्होंने धोखे अपनी दुकान पर बुला कर जानलेवा हमला कर मेरे साथी कमलेश गौतम का मोबाइल,अमित गौतम का मोबाइल और 3000 रुपए लूटा तथा विनय चौधरी का मारपीट का वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया।

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप डा कमलेश गौतम,रमेश गौतम, प्रतीक देव वर्मन,मनीष प्रताप कुरील, एड सुनील कुमार, वशीम खान,अमित जैसल,विनय चौधरी,रमेश कुशवाहा,पप्पू धरकार,सत्येंद्र पाल,बृजलाल चौधरी ,भूपेंद्र कुमार ,अनिल कुशवाहा,दीप राव,पवन लोनमति,राजेश कुमार मनीष जाटव, अजय मोहन कुशवाहा,मंजू देवी ,आरती देवी, रेखा कुमारी, सविता,प्रेम लता,अजय चौधरी,राम मूरत आदिवासी,एड लवकुश आदिवासी, कृष्ण कांत बौद्ध,फूलचंद,रमेश चंद्र,जय नारायण शर्मा,एड बब्बू लाल,एड प्रकाश वर्मा, और राहुल जैसल,मनोज कुमार,अनिल कुशवाहा,संतोष सिंह,अमरेंद्र वर्मा,अमित गौतम,विद्यासागर,बैजनाथ,श्याम लाल लहरी,गंगा प्रसाद,प्रवीण दीपांकर,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह सारा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है: सुशांत कुमार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। हिन्दुस्तानी नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना किया गया कार्यक्रम में मौजूद महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि आतंकवादियों की यह कायरना हरतक है जिसको लेकर पुरे देश में आक्रोश है इस तरह की घटनाओं ने आज फिर दिखा दिया कि कायरो की यही पहचान है कि निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाना जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मंडल ने सुशांत कुमार केसरवानी ने कहा कि यह सारा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है इसकी कड़ी निंदा करते है और देश के प्रधामंत्री से मांग करते है ।

दोषियों को ऐसे सजा मिले कि एक मिसाल बने आज देश का प्रत्येक नागरिक सरकार के हर फैसले के साथ है अगर युद्ध की भी जरूरत पड़े तो सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए देश का व्यापारी तन मन धन से देश के साथ है महानगर अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा ने कहा कि बच्चों और महिलाओं की करुण क्रंदन से आत्मा मर्माहत है एक के बदले दस की नीति की जरूरत है देश की बेटियां हर तरह से तैयार है सभा के बाद उपस्थित जन समूह ने कैंडल मार्च भी निकाला आज प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,जिला वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन (पप्पन भैया) राम जी केसरवानी, अकरम शगुन जिला अध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव, शरद भाई रँगवाले, संजय गुप्ता,बृजेश चौरसिया,क्षमा दुबे, मोना भटनागर, पूर्व पार्षद बद्री चौरसिया,पार्षद कुसुम लता आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने छोड़ा विदेश दौरा, मंत्री ‘नंदी’ में नहीं दिखा शोक का भाव

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक और बर्बर हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। पूरा देश शोक और आक्रोश में डूबा है—लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद का पुतला फूंक रहे हैं और केंद्र सरकार से इस हमले का सख्त जवाब देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरे को बीच में छोड़ते हुए भारत लौटकर एयरपोर्ट पर ही उच्चस्तरीय बैठक की और सरकार और प्रदेश सरकार ने अपने सभी सरकारी और निजी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए।

लेकिन इसी समय उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अपने जन्मदिन समारोह और निजी वेबसाइट लॉन्चिंग कार्यक्रम को जारी रखा, उन्होंने 1 मिनट का मौन जरूर रखा लेकिन उसके बाद कार्यक्रम को जारी ही नहीं रखा बल्कि पूरे आयोजन को उत्सव की तरह मनाया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं,

मंत्री जी के इस रवैये पर अब सवाल उठने लगे हैं। जनता और विभिन्न संगठनों का कहना है कि जब पूरा देश मातम में डूबा हो, ऐसे समय में एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का जश्न मनाना अमानवीयता की पराकाष्ठा है। विरोधियों ने तो यहां तक कह दिया कि “ऐसे समय में जश्न मना रहे नेता न केवल शोक की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि प्रयागराज जैसे ऐतिहासिक और संवेदनशील शहर को भी शर्मसार कर रहे हैं।”

जनमानस की भावना स्पष्ट है—आज जब देश एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़ा है, ऐसे में नेताओं से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की अपेक्षा स्वाभाविक है। नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का यह आयोजन राजनीतिक और नैतिक दृष्टि से सवालों के घेरे में है। जनता पूछ रही है क्या संवेदना सिर्फ भाषणों तक सीमित रह गई है?