पहलगांव की टिप्पणी पर टिकैत देशवासियों से मांगे माफी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
करछना , प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन औनू के बैनर तले प्रयागराज मण्डल के मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को करछना तहसील परिसर मे पहलगांव की दुखद घटना पर दुखी आत्मा से मृतको की आत्मा की शान्ति के लिए कैन्डील जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और इश्वर से प्रार्थना किया उन आत्माओं को शान्ति प्रदान कर इश्वर अपने चरणो मे स्थान दे और प्रयागराज मण्डल के औनू संगठन भारत की सरकार के साथ है देश के प्रधानमंत्री जो भी निर्णय लेंगे संगठन तन मन धन के साथ देश की रक्षा के लिए साथ खड़ा रहेगा।
बोले अब प्रधानमत्री जी को सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है अगर सख्त निर्णय नहीं लिया जाता है तो ऐसे निर्दयी हम सब देशवासियों पर हमला करते रहेंगे क्या हम हाथ पर हाथ रखे बैठे रहेंगे ऐसा संभव नही है योगी मोदी संघर्ष करे हम सब आपके साथ है अन्त मे बताया गया कि द हल्ला बोल यू टूब चैनल के माध्यम से जानकारी मिली की किसान नेता नरेश टिकैत व राकेश टिकैत ने प्रधान मंत्री द्वारा सिन्धु समझौता खारिच कर पानी रोकने के मामले पर टिप्पणी किया और बोले यह पाकिस्तान के साथ गलत किया जा रहा है सारे पाकिस्तानी आतंकवादी नही है पानी रोकना गलत बात है यह सुन भारतीय किसान यूनियन औनू के कार्यकर्ता भड़क उठे बोले प्रधान मंत्री जी ने तो केवल पानी रोका है ।
हमारा चले तो हम पाकिस्तान की सांसे रोक दे नरेश टिकैत व राकेश टिकैत को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए ज्ञापन के माध्य से करछना एस डी एम द्वारा प्रधान मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान भारत माता की जय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी जिन्दाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह जिन्दाबाद , पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन औनू से मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह बैस, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी , प्रयागराज जिला अध्यक्ष एपी पाण्डेय , प्रभागराज जिला सचिव संदीप पाण्डेय तथा सैकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता व सैकड़ो किसान वकील मौजूद रहे ।
Apr 30 2025, 15:17