प्रयागराज में दशाश्वमेध घाट पर आतंकवाद के खिलाफ विरोध, पाकिस्तान प्रेत का किया गया पिंडदान
प्रयागराज।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में रविवार को तीर्थराज प्रयागराज के दारागंज स्थित प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर विशेष आयोजन किया गया। अनामिका चौधरी निषाद (प्रदेश मंत्री) और श्रृंगवेरपुर स्वामी जगद्गुरु जी के नेतृत्व में पाकिस्तान प्रेत का प्रतीकात्मक पिंडदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मां गंगा की आरती उतारी गई और मृतकों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने के लिए सभी ने तट पर दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर अनामिका चौधरी निषाद ने कहा कि यह हमला हमारे अस्तित्व, संस्कृति और देश के सम्मान पर सीधा हमला है। अब समय कैंडल मार्च का नहीं, बल्कि आक्रोश जगाने और ठोस कार्रवाई करने का है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का जवाब न मिले, तब तक शांति से नहीं बैठना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें शिवा त्रिपाठी (पूर्व पार्षद), राजीव मिश्रा (स्टेट ऑफिसर), कृष्ण कांत तिवारी (अधिवक्ता), आचार्य प्रमोद दुबे, सोनू अरोरा, नेहा केशरी, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, आर.पी. दुबे (पत्रकार), अजय द्विवेदी (अधिवक्ता), विजय केशरी, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, पंकज राय, भीम सिंह, प्रदीप कुमार साहू, अरुण निषाद, अन्नू निषाद, कैलाश दत्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, कालीचरण, राजेंद्र जायसवाल और मेजर सुनील निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Apr 30 2025, 09:33