राजधानी पटना में मिलेगी जाम से निजात : जगदेव पथ फुलवारी जाने को मिला नया रास्ता, वेटनरी बाइपास रोड शुरू
डेस्क : राजधानी पटना में बेली रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को अब निजात मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीते सोमवार को कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड (आशियाना मोड़ से बीएमपी रोड होते हुए ईदगाह तक और नेहरू पथ के पिलर नं.-28 से आशियाना-बीएमपी रोड) का शिलान्यास किया। वहीं बिहार वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी बाईपास रोड (वेस्ट आफ कंफेड ऑफिस से मैकेनिकल वर्कशॉप तक) का उद्धघाटन किया। वेटनरी बाइपास रोड शुरू होने से जगदेवपथ फुलवारी जाने के लिए एक नया रास्ता मिल गया।
बीएमपी स्थित पुलिस भवन निर्माण में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग पटना समेत पूरे बिहार को विकसित और व्यवस्थित बनाने में तत्परता से लगा हुआ है। पथ निर्माण विभाग पटना जिला में लगभग 10 हजार करोड़ की योजना पर काम कर रहा है। बिहार सरकार हमेशा से जनता को अच्छी सड़कें और सुगम संपर्कता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन सड़कों के उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और पटना के अलावा यहां से बाहर आना-जाना भी सुगम होगा। उन्होंने कहा कि पटना की सड़कें जाम मुक्त हो और शहर की सुंदरता बढ़े, इसको लेकर पथ निर्माण विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना एयरपोर्ट हमेशा से शहर का लाइफलाइन रहा है। कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड में सड़क के निर्माण हो जाने से राजा बाजार, शेखपुरा और बीएमपी इलाके के लोगों को पटना एयरपोर्ट जाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। विधायक संजीव चौरसिया भी इस रोड के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थे। पटना एयरपोर्ट अब नई व्यवस्था के साथ बनकर तैयार है। 4 मई को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्धघाटन करेंगे।
Apr 29 2025, 17:27