बिहार के लाल का आईपीएल मे कमाल, 35 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास
डेस्क : क्रिकेट को बिहार से एक और स्टार मिल गया है। बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में जलवा बिखेर दिया है। राजस्थान रॉयल्स के वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 2013 में 30 गेंदों में शतक पूरा किया था। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब वैभव के नाम हो गया।
वैभव ने अर्धशतक व शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होने का कीर्तिमान भी नाम किया। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के वैभव ने 14 साल की उम्र में दिग्गजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्हें दिल से सलाम।
Apr 29 2025, 10:18