जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान में बैठे आतंकियों पर एक्शन, कई जिलों में पुलिस की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद भारत अलर्ट मोड में है और आतंकवाद का सफाया करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसी के चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के घरों पर डोडा और किश्तवाड़ में छापेमारी की.
पुलिस ने डोडा के 13 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी डोडा जिले के भद्रवाह, भल्ला, गंदोह और साजान इलाके में अंजाम दी गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंक पर व्यापक कार्रवाई की जा रही है. डोडा के साथ ही किश्तवाड़ के जिलों में भी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
कई आतंकवादियों के घरों पर एक्शन
जहां एक तरफ पुलिस ने डोडा और किश्तवाड़ में आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की है. वहीं, कई आतंकवादियों के घरों पर ढेर भी कर दिया गया है. हाल ही में बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तीन कथित सक्रिय आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही अब तक आतंकवादियों के 9 घरों पर एक्शन लिया गया है और इनके घरों को ध्वस्त कर दिया गया है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है. इसी के तहत सुरक्षा बलों ने सिर्फ 5 दिन में घाटी में 500 से अधिक स्थानों पर छापे मारे हैं और सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
26 लोगों की गई जान
पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला हुआ था. इस हमले में 26 टूरिस्ट की जान गई थी, जिनमें 2 विदेशी टूरिस्ट भी शामिल थे. इसी के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. भारत ने जहां एक तरफ पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है. पानी रोकने के बाद से ही दोनों देशों के बीच सियासी तनाव बढ़ गया है.
NIA को सौंपी गई जांच
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है, इसी के चलते NIA ने FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है. क्राइम स्पॉट से मिले सैंपल को NIA ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने सभी चश्मदीद के बयान दर्ज करना भी शुरू कर दिए हैं. NIA के IG, DIG , SP स्तर के अधिकारी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही हमले में मारे गए लोगों के परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे.
Apr 28 2025, 16:33