नौकरी की तलाश में जुटे युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकली बंपर बहाली
डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। उनके लिए बिहार सरकार के एक विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली निकाली गई है , जिसमें आवेदन कर अपना भविष्य संवारा जा सकता है। इसकी लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा आयोजित करवाएगा।
![]()
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में फील्ड असिस्टेंट के कुल 201 पद भरे जाएंगे। इसको लेकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आईएससी या कृषि डिप्लोमा की डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में विशेष छूट का लाभ मिलेगा।
आवेदन के लिए सबसे पहले onlinebssc.com वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर BSSC Field Assistant (Agriculture Department) Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें। जब फॉर्म पूरा हो जाए, तो उसे सबमिट करें.फॉर्म जमा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Apr 28 2025, 16:00