कब शादी करेंगी महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा… खुद दिया जवाब
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा काफी फेमस हो गई हैं. तब से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. अक्सर उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. महाकुंभ के बाद उन्हें फिल्म से लेकर म्यूजिक वीडियो तक का ऑफर मिल चुका है. उन्होंने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ फिल्म साइन की थी. साथ ही सिंगर उत्कर्ष के साथ नई म्यूजिक वीडियो भी अनाउंस की थी.
![]()
महाकुंभ के बाद से मोनालिसा इतनी मशहूर हो गई हैं कि कई लोग उनके फैन भी हो गए हैं. लोग उनके बारे में जानने चाहते हैं. ऐसे में लोग ये भी जानना चाहते है कि मोनालिसा कब शादी करेंगी. अब मोनालिसा ने अपनी शादी को लेकर जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि शादी को लेकर उन्होंने क्या फैसला लिया है.
शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
मोनालिसा ने हाल ही में खुद ही अपने नया म्यूजिक वीडियो की अनाउंसमेंट की थी. अब उन्होंने शादी के सवाल पर बात करते हुए कहा कि मम्मी पापा मना करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी शादी को लेकर मेरे मम्मी पापा अभी मना करते हैं. मैं भी मना करती हूं. क्योंकि मुझे शादी नहीं करनी हैं. मेरे वायरल होने से पहले ही मेरे मम्मी पापा ने कह दिया था, जब तुम कहोगी तब ही शादी होगी और मैं भी उनको कहती थी कि मैं तो कभी हां नहीं कहूंगी. मैं कभी शादी नहीं करूंगी. मम्मी पापा को छोड़कर कौन जाएगा.”
इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव
उनकी इस बात से ये जाहिर होता है कि अभी उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. मोनालिसा अभी अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. जल्द ही वह सिंगर उत्कर्ष के साथ म्यूजिक वीडियो में मोनालिसा नजर आने वाली हैं. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर भी काफी मशहूर हैं. उनके हजारों फॉलोअर्स हैं. वह खुद भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियो, फोटो भी शेयर करती रहती हैं.
Apr 28 2025, 10:45