*56 कृषि विवि के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम*
![]()
अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 22वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विवि अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को समिति के अध्यक्षो, सदस्यों एवं वॉलिंटियर छात्रों के साथ बैठक कर तैयारियों की वृहद समीक्षा की। बैठक के दौरान कुलपति ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में देशभर से राज्यों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।
56 कृषि विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे। गर्मी के मद्देनजर यह खेल प्रतियोगिता दिन और रात के समय आयोजित कराई जाएंगी। इस दौरान कुलपति ने खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन के प्रबंध पर चर्चा की। मेडिकल सुविधाओं पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।
वे सुबह-सुबह अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बास्केबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो एवं वॉलीबॉल खेल स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न टीमों के कोच के साथ बातचीत कर खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया की जानकारी ली। क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डॉ संजय पाठक ने बताया कि खेल प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में है। यह प्रतियोगिताएं दो से पांच मई तक आयोजित होंगी। चार दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बास्केबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, चेस, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
Apr 26 2025, 18:19