मिर्ज़ापुर: राजनेताओं के नाम पर रौंब गांठ करते थें धन उगाही, पुलिस ने दबोचा तो खुल गई पाटपट्टी
मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़े राजनेताओं व प्रमुख व्यक्तियों का नाम लेकर लोगों को फोन कर धमकी देने एवं अनावश्यक लाभ लेने वाले 02 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 02 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
बताते चलें कि 23 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के सीयूजी नम्बर-9454400299 पर बड़े राजनेता का नाम लेकर तथाकथित उनका पुत्र बताते हुए अनावश्यक लाभ लेने के उद्देश्य से एक व्यक्ति द्वारा फोन कर परेशान करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0-74/2025 धारा 217,221,319(2),318(4),318(2),338,336(3),340(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर, सदर-अमर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर यथाशीघ्र सभी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मामला पंजीकृत कर उपरोक्त अभियोग में सर्विलांस, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में गुरुवार 24 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बीएलजे ग्राउण्ड के पास से राजन तिवारी पुत्र मोतीलाल तिवारी व अनुज मौर्या पुत्र राजेन्द्र मौर्या निवासीगण बौरिया थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 02 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में यह हुआ खुलासा
गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे दूसरों के नाम पर सक्रिय सिमकार्ड को कॉल के दौरान उपयोग करते है, ताकि वे पकड़ से दूर रहें। बड़े राजनेता एवं प्रमुख व्यक्तियों के नाम व पद का उपयोग कर धमकी देकर अनावश्यक रूप से काम करने का दबाव बनाते है जिससे अच्छी खासी कमाई कर लेते है।
जाने इनका आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक राजन तिवारी उपरोक्त के खिलाफ जौनपुर जिले के सुरेरी एवं रामपुर थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जबकि अनुज मौर्या पर मिर्जापुर के शहर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
Apr 25 2025, 19:06