यह सारा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है: सुशांत कुमार
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। हिन्दुस्तानी नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना किया गया कार्यक्रम में मौजूद महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि आतंकवादियों की यह कायरना हरतक है जिसको लेकर पुरे देश में आक्रोश है इस तरह की घटनाओं ने आज फिर दिखा दिया कि कायरो की यही पहचान है कि निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाना जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मंडल ने सुशांत कुमार केसरवानी ने कहा कि यह सारा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है इसकी कड़ी निंदा करते है और देश के प्रधामंत्री से मांग करते है ।
दोषियों को ऐसे सजा मिले कि एक मिसाल बने आज देश का प्रत्येक नागरिक सरकार के हर फैसले के साथ है अगर युद्ध की भी जरूरत पड़े तो सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए देश का व्यापारी तन मन धन से देश के साथ है महानगर अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा ने कहा कि बच्चों और महिलाओं की करुण क्रंदन से आत्मा मर्माहत है एक के बदले दस की नीति की जरूरत है देश की बेटियां हर तरह से तैयार है सभा के बाद उपस्थित जन समूह ने कैंडल मार्च भी निकाला आज प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,जिला वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन (पप्पन भैया) राम जी केसरवानी, अकरम शगुन जिला अध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव, शरद भाई रँगवाले, संजय गुप्ता,बृजेश चौरसिया,क्षमा दुबे, मोना भटनागर, पूर्व पार्षद बद्री चौरसिया,पार्षद कुसुम लता आदि उपस्थित रहे।
Apr 25 2025, 15:50