महापरिवर्तन महिला प्रकोष्ठ ने चलाया स्वछता जागरूकता अभियान।
अम्बेडकर चौक से बत्तीस भंभरिया मोड़ तक दुकानदारों को डस्टबिन रखने की दी गई नसीहत।
महापरिवर्तन आंदोलन के द्वारा जहानाबाद जिला में स्वछता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इस क्रम में आंदोलन के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को स्वछता के प्रति सचेत रहने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मंगलवार को ये अभियान अम्बेडकर चौक से देवी मंदिर बत्तीस भंभरिया मोड़ तक चलाया गया। महिलाओं ने रास्ते में पड़ने वाले हर एक दुकान के पास जाकर स्वछता का महत्त्व दुकानदारों को समझाया। उन्होंने बताया कि साफ-स्वच्छ रहने और रखने पर ग्राहक भी खुश रहेंगे। साथ-ही, जिला के प्रति लोगों का नज़रिया भी बदलेगा। जिस परिवेश में आप और आपका परिवार रह रहा हो उसे साफ-सुथरा रखें। जिस दुकान के आगे गंदगी दिखी दुकानदारों को सीख दी और जिस दुकान के आगे साफ-सफाई दिखी तालियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। आज के अभियान का नेतृत्व शिक्षिका डिम्पी कुमारी और जिले की प्रख्यात कवयित्री सावित्री सुमन कर रही थी। इस अभियान से जिले की दर्जनों महिलाएं जुड़ गई हैं जो शहर को साफ और स्वच्छ रख कर जहानाबाद जिला को राज्य का अग्रणी जिला बनाना चाहती हैं। सावित्री सुमन ने कहा कि आज इंदौर की गिनती देश के सबसे स्वच्छ शहर में होती है। ये उसी शहर के लोगों के प्रयास का नतीजा है। जहानाबाद भी ऐसा हो सकता है यदि हम सकारात्मक मानसिकता के साथ इस दिशा में पहल और प्रयास करें। अगला मंगलवार को शहर के दूसरे भाग में अभियान चलाया जायेगा। आज के स्वछता अभियान में पूनम कुमारी, गीता कुमारी, रूबी, कृति समेत दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं ।
Apr 23 2025, 15:45