प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित की गई बैठक
हज़ारीबाग - समाज की प्रगति, आर्थिक समृद्धि और लोगों की भलाई के लिए एक विकास एक महत्वपूर्ण अवयव है।
लेकिन, यह भी अत्यंत आवश्यक है कि जिनके ज़मीन पर विकास हो रहा है, उन स्थानीय निवासियों और प्रभावित लोगों की समस्याओं और चिंताओं को नजरअंदाज न किया जाए एवं उनके समस्याओं का समाधान करते हुए विकास की ओर कदम बढ़ाया जाए।
उपरोक्त बातें उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्या के समाधान से निमित्त आहूत बैठक में कही। उन्होंने कहा जिन लोगों की ज़मीन पर खनन परियोजना का कार्य हो रहा है, उन्हें अपनी आजीविका, भूमि, और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में यह जरूरी है कि विकास के सभी पहलुओं में उनके हितों का भी ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्हें उचित मुआवजा, रोजगार के अवसर और संभावित भूमि पुनर्वास जैसे विकल्प प्रदान किए जाएं।
बैठक में आयुक्त के समझ विस्थापितों या जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं जैसे 2.2 बाईपास रोड का निर्माण न हो पाना, उचित मुआवजे की राशि न मिल पाना, स्थानीय विस्थापित लोगों को रोजगार न मिलना, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थल आदि का पुनर्स्थापन, हेवी मशीनरी के उपयोग या ब्लास्टिंग के इस्तेमाल से स्थानीय लोगों को होने वाली समस्या, रोड एक्सीडेंट होने पर आश्रितों को उचित मुआवजा मिलने में होनी वाली समस्या या उचित मुआवजा निर्धारित न होना, खनन से होने वाले प्रदूषण, पानी की समस्या संग अन्य से अवगत कराया गया।
विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयुक्त महोदय ने उपायुक्त हजारीबाग एवं उपस्थित माननीय प्रतिनिधि से विचारोंप्रांत 3 से 4 समितियों के गठित करने पर बल दिया । निर्धारित कमेटी हरेक माह में संबंधित समस्याओं का सर्वे करके उचित समाधान प्रस्तुत करेगी। जिसके उपरांत इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
पवन ने कहा कि समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए आपसी विवाद को दूर किया जाना महत्वपूर्ण है। स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधि और एनटीपीसी परियोजना के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए ताकि विस्थापितों और एनटीपीसी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और तालमेल से समस्याओं का उचित समाधान निकाला जा सके।
बैठक के अंत में हजारीबाग उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, एवं अन्य का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने सारी समस्याओं को सुना है और इसके निराकरण के लिए आयुक्त के निर्देशानुसार जल्द समिति गठित की जाएगी।
बैठक में माननीय सांसद हजारीबाग, पूर्व विधायक बड़कागांव, वर्तमान विधायक बड़कागांव, अपर समाहर्ता हजारीबाग, कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक एनटीपीसी पकरी बड़वाडीह, चट्टी बरियातू, करनदारी(केरेडारी), बादाम संग अन्य उपस्थित रहे।
Apr 22 2025, 17:31